Rohan Patil,Bonanza Portfolio
Rohan Patil,Bonanza Portfolio
13 जून के निगेटिव ब्रेकडाउन के बाद पिछले दो कारोबारी सत्रों से निफ्टी एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। पिछली रैली में Nifty 15800 से बढ़कर 16800 की तरफ जाता नजर आया था। इसके बावजूद ये डेली चार्ट पर बने लोअर हाई लोअर लो फार्मेशन को विफल करने में सफल नहीं रहा है। निफ्टी इस हफ्ते 3 फीसदी टूट चुका है। इसके अलावा ब्लू-चिप शेयरों में एफआईआई की तरफ से लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है।
निफ्टी 16250 और 16523 पर स्थित अपने 21 और 50 डे EMA (exponential moving average)के नीचे कारोबार कर रहा है। मूविंग एवरेज का ओवर ऑल स्लोप भी नीचे की तरफ आ गया है जो डाउनट्रेंड जारी रहने का संकेत है। डेली चार्ट पर RSI -14 जैसे मोमेंटम ऑक्सीलेटर ने 45 के स्तर पर स्थित अपवर्ड राइजिंग ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है। ये अब एक बियरिश क्रॉस ओवर के साथ 40 के नीचे चला गया है। MACD (moving average convergence divergence) इंडीकेटर को भी अपने मध्यमान के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है और ये नीचे की तरफ फिसल गया है।
आमतौर पर इंडेक्स में इस तरह की बडी गिरावट के बाद एक पुलबैक की उम्मीद होती है। निफ्टी के लिए 15,550 पर इमीडिएट सपोर्ट है। उसके बाद 5,300 पर बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16000 पर पहला और 16250 पर दूसरा रजिस्टेंस है।
आज को दो बॉय कॉल जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है जोरदार कमाई
Oil India: Buy | LTP: Rs 271 | ऑयल इंडिया में 255 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 298 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Polycab India: Buy | LTP: Rs 2,218.6 | पॉलीकैब में 2100 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2410 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 8.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।