Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का यह शेयर देने जा रहा बोनस इश्यू, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

नजारा टेक्नोलॉजिस ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2022 तय कर दी है। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर एक बोनस दिए जाने को मंजूरी दी थी

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
Nazara Tech को बोनस इश्यू (bonus issue) के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी, जो ई-वोटिंग के जरिये पोस्टल बैलेट से ली जा रही है

Nazara Technologies Share : नजारा टेक्नोलॉजिस ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड ने प्रस्तावित बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2022 तय कर दी है। चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर एक बोनस दिए जाने को मंजूरी दी थी।

नजारा टेक ने इस सप्ताह एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “यह सूचित किया जाता है कि एक मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयर के लिए एक नया इक्विटी शेयर शेयरहोल्डर्स को देने के उद्देश्य से 27 जून, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है।”

शेयरहोल्डर्स की लेनी होगी मंजूरी


Nazara Tech को बोनस इश्यू (bonus issue) के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी, जो ई-वोटिंग के जरिये पोस्टल बैलेट से ली जा रही है। बोनस शेयर अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कंपनी द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त फुली पेड शेयर हैं।

Maruti Suzuki पर 39 ब्रोकरेजेस से मिली बाय, 8 से होल्ड और 6 से सेल रेटिंग, आपकी क्या होगी स्टॉक पर रणनीति?

डिजिटल गेमिंग और स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म कंपनी का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 17 फीसदी बढ़कर 4.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 4.2 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च तिमाही में 42 फीसदी बढ़ी आय

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से आय लगभग 42 फीसदी बढ़कर 175.1 करोड़ रुपये हो गई। वहीं पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 123.4 करोड़ रुपये रही थी।

Tata Group Stock : 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा कायम, 79% ग्रोथ का दिया टारगेट

नतीजों के बाद नजारा टेक्नोलॉजीस के सीईओ मनीष अग्रवाल (Nazara Technologies CEO Manish Agarwal) ने एक बयान में कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपनी आय और EBITDA गाइडैंस को पार कर लिया है। भारत में रियल मनी के गेमिंग में Apple पॉलिसीज और रेग्युलेटरी माहौल में बदलाव और निर्यात सेगमेंट में COVID-19 के निगेटिव असर के कारण आई बाधाओं के बावजूद हमने ऐसा कर दिखाया है।"

झुनझुनवाला की 10 फीसदी से ज्यादा है हिस्सेदारी

मार्च, 2022 के बीएसई के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, भारत के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 10.10 फीसदी हिस्सेदारी है।

Nazara Tech के शेयर बुधवार को दोपहर 2 बजे 0.4 फीसदी कमजोर होकर 1,125 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।