Rakesh Jhunjhunwala portfolio : 20 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 4 रुपये थी, जो आज बढ़कर 2,138 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। हम बात कर रहे हैं टाइटन कंपनी (Titan Company shares) के शेयर की। दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप का यह शेयर 20 साल में लगभग 53,000 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, निवेशकों को सलाह है कि अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में ही लंबे समय तक होल्ड करने से अच्छे नतीजे मिलते हैं।
आइए टाइटन (Titan Company) के शेयर से समझते हैं कि लंबे समय तक होल्ड करने की स्ट्रैटजी से कैसे कामयाबी मिलती है। बीते 20 साल में टाइटन का शेयर 4.03 रुपये (एनएसई पर 12 जून, 2002 का क्लोजिंग प्राइस) का था जो आज 2,138 रुपये का हो चुका है। पिछले दो दशक में यह शेयर 53,000 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
इस साल 15 फीसदी टूट चुका है शेयर
टाटा ग्रुप (Tata group stock) के इस शेयर में 2022 में गिरावट देखने को मिली है। इस साल अभी तक यह शेयर लगभग 15 फीसदी टूट चुका है, जिसकी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनिया भर में बाजारों जारी बिकवाली को माना जा रहा है। हालांकि, पिछले एक साल में टाइटन का शेयर 1,738 रुपये से 2,138 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। इस प्रकार एक साल में यह शेयर 23 फीसदी का रिट्रन दे चुका है।
बीते 5 साल का प्रदर्शन देखें तो टाइट ने अपने शेयरहोल्डर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि में शेयर 315 फीसदी का रिटर्न देते हुए 516 रुपये से बढ़कर 2,138 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है।
20 साल में 10,000 रुपये हो जाते 53 लाख रुपये
अगर, किसी ने टाइटन के शेयर में 5 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते तो उसकी रकम बढ़कर 41,500 रुपये हो जाती। इसी प्रकार यदि किसी ने इस शेयर में 20 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते तो आज उसके पास टाइटन के 53 लाख रुपये के शेयर होते।
टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग
टाइटन कंपनी के 2022 की चौथी तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, Rakesh Jhunjhunwala और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala का टाटा ग्रुप की इस कंपनी में निवेश है। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,53,10,395 शेयर यानी 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। इस प्रकार झुनझुनवाला दंपति के पास Titan Company की 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है।