Rakesh Jhunjhunwala portfolio: 310 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट देने के बाद Delta Corp के शेयरों में तेजी कायम है और पिछले 3 कारोबारी सत्रों से यह अपने नए 52 वीक हाई बना रहा है। बाजार जानकारों के मुताबिक इस स्टॉक का चार्ट पैटर्न काफी बुलिश नजर आ रहा है और नियर टर्म में यह 350 रुपये पर स्थित अपनी पहली बाधा तोड़ सकता है। जानकारों का यह भी कहना है कि कंपनी Gaussian Network का पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है। कंपनी का यह फैसला बाजार को पंसद आया है।