शेयर बाजार की हाल की बिकवाली में बड़ी संख्या में क्वालिटी शेयरों में भारी करेक्शन हुआ है। टाटा ग्रुप का टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) का शेयर उनमें से एक है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर के करीब पहुंच गयाहै। ये ऐसे पोजिशनल निवेशकों के लिए एक आकर्षण हो सकता है जो उचित मूल्य पर क्वालिटी स्टॉक्स खरीदारी की तलाश में हैं। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत लंबी अवधि के निवेशकों के लिए पॉजिटिव दिख रही है क्योंकि इसकी ऑर्डर बुक में सुधार हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपनी रेवन्यू ग्रोथ रिकवरी के बारे में भरोसा व्यक्त किया है।
Tata Communications में राकेश झुनझुनवाला का स्टेक
मिंट में छपी खबर के मुताबिक Tata Communications के जनवरी से मार्च 2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला ने टाटा समूह की इस कंपनी में अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के जरिए निवेश किया है। रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 30,75,687 शेयर या 1.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Wright Research की सोनम श्रीवास्तव ने Tata Communications शेयर प्राइस आउटलुक पर बोलते हुए कहा, "टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर कंपनी द्वारा एबिटा ग्रोथ रेट उम्मीद से कम पोस्ट करने के बाद कमजोर होकर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गये हैं। ब्रॉडर मार्केट की कमजोरी से भी कंपनी और दूरसंचार क्षेत्र कमजोरी नजर आई है। हालांकि हम कंपनी की लॉन्ग टर्म संभावनाओं के बारे में पॉजिटिव हैं क्योंकि कंपनी की ऑर्डर बुक में सुधार हुआ है। वहीं मैनेटमेंट की कमेंटरी रेवन्यू में में रिकवरी का संकेत देती है।"
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने Tata Communications शेयर प्राइस चार्ट पैटर्न पर कहा, "टाटा समूह का यह स्टॉक अपने सपोर्ट जोन के करीब है। पोजिशनल लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए एक अच्छा खरीदारी जोन बना रहा है। कोई भी चाहे तो इस समय स्टॉक खरीद सकता है। इसमें 730 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए। शॉर्ट टर्म में यह 820 रुपये के स्तर तक जा सकता है।"
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)