Get App

Ramkrishna Forgings ने अमेरिकी एक्सल मैन्युफैक्चरर से की साझेदारी, शेयर 4% उछला

अमेरिकी एक्सल निर्माता से Ramkrishna Forgings को अगले 5 सालों में 70 करोड़ रुपये का बिजनेस मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 12:31 PM
Ramkrishna Forgings ने अमेरिकी एक्सल मैन्युफैक्चरर से की साझेदारी, शेयर 4% उछला
Ramkrishna Forgings का शेयर बीएसई पर सुबह 10.31 बजे 3.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 813.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था

रामकृष्ण फोर्जिंग (Ramkrishna Forgings) के शेयर का भाव 8 मार्च को सुबह के सत्र में 4 प्रतिशत उछल गया। कंपनी ने लाइट व्हीकल (light vehicle (LV) सेगमेंट के लिए एक अमेरिकी एक्सल निर्माता (American axle manufacturer) के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके बाद कंपनी के शेयर में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा "संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्रमुख एक्सल निर्माता ने रोल्ड, जाली और मशीनी प्रोडक्ट्स बनाने वाली Ramkrishna Forgings के साथ पांच साल की अवधि में 70 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करने के लिए करार किया है। आपूर्ति किये जाने वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग रियर एक्सल एप्लीकेशंस में किया जाएगा।"

बीएसई पर सुबह 10.31 बजे शेयर 31.10 रुपये या 3.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 813.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 821 रुपये के इंट्रा डे हाई और 777.10 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ।

शेयर 22,908 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि इसके पांच दिन के औसत वॉल्यूम यानी कि 17,465 शेयरों की तुलना में 31.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें