रामकृष्ण फोर्जिंग (Ramkrishna Forgings) के शेयर का भाव 8 मार्च को सुबह के सत्र में 4 प्रतिशत उछल गया। कंपनी ने लाइट व्हीकल (light vehicle (LV) सेगमेंट के लिए एक अमेरिकी एक्सल निर्माता (American axle manufacturer) के साथ साझेदारी की घोषणा की जिसके बाद कंपनी के शेयर में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
