Get App

RBI monetary policy ने रेट सेंसिटिव स्टॉक्स में भरा जोश, बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयर भागे

आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और अपने रुख को भी accommodative बनाए रखा है जिसका बैंकिंग, ऑटो , रियल्टी जैसे रेट सेंसिटिव स्टॉक्स पर पॉजिटीव असर देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 12:01 PM
RBI monetary policy ने रेट सेंसिटिव स्टॉक्स में भरा जोश, बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयर भागे
आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसका बैंकिंग, ऑटो , रियल्टी जैसे रेट सेंसिटिव स्टॉक्स पर पॉजिटीव असर देखने को मिला है और यह शेयर तेजी में कारोबार करते नजर आ रहे है।

8 दिसंबर को भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। 11.45 बजे के आसपास सेसेंक्स 859.99 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,493.64 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 244.55 अंक यानी 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17,421.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और अपने रुख को भी accommodative बनाए रखा है जिसका बैंकिंग, ऑटो , रियल्टी जैसे रेट सेंसिटिव स्टॉक्स पर पॉजिटीव असर देखने को मिला है और यह शेयर तेजी में कारोबार करते नजर आ रहे है।

आरबीआई का यह एलान कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच आया है। अब तक भारत में ओमीक्रोन के करीब 2 दर्जन मामले मिल चुके है। जिसके चलते कई राज्यों ने ट्रैवल बैन लगा दिए है। अब यह डर पैदा हो गया है कि देश में ओमीक्रोन की वजह से कोविड -19 की तीसरी लहर आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें