Get App

RIL ने एक महीने में दिया 14% रिटर्न, जानिए किन फैक्टर्स के दम पर स्टॉक में आ रही रैली

RIL का स्टॉक अपने 2,750 रुपये के ऑल टाइम हाई के नजदीक है और उस स्तर से लगभग 5 फीसदी दूर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2022 पर 1:35 PM
RIL ने एक महीने में दिया 14% रिटर्न, जानिए किन फैक्टर्स के दम पर स्टॉक में आ रही रैली
एनालिस्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में बढ़ोतरी के दम पर RIL के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में पिछले एक महीने के दौरान 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) में 3 फीसदी की मजबूती आई है। स्टॉक अपने 2,750 रुपये के ऑल टाइम हाई के नजदीक है और उस स्तर से लगभग 5 फीसदी दूर है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में बढ़ोतरी के दम पर इस हैवीवेट शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।

पेटकेम बिजनेस में सुधार, GRM ऑल टाइम हाई पर

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड (रिसर्च) संतोष मीणा ने कहा, “ऑयल और गैस की कीमतों में उछाल के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का पेटकेम बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वहीं सिंगापुर GRM अपने ऑल टाइम हाई पर है, जिससे शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। उसका टेलिकॉम बिजनेस जिओपॉलिटिकल टेंशन (geopolitical tension) और महंगाई से बेअसर है, जबकि वह अपने रिटेल बिजनेस के लिए नई भागीदारियां कर रही है। कंपनी रिन्युएबिल एनर्जी बिजनेस में लगातार पैठ बढ़ा रही है, जिससे नए अवसर खुल रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें