Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में पिछले एक महीने के दौरान 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) में 3 फीसदी की मजबूती आई है। स्टॉक अपने 2,750 रुपये के ऑल टाइम हाई के नजदीक है और उस स्तर से लगभग 5 फीसदी दूर है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में बढ़ोतरी के दम पर इस हैवीवेट शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।