Voda Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट ने अतिरिक्त एजीआर (एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू) से जुड़ी वोडा आइडिया की याचिका पर लिखिति आदेश सुनाया तो इसके शेयर धड़ाम हो गया। कुछ दिनों पहले पॉजिटिव आउटकम की उम्मीदों पर एक अरसे बाद इसका शेयर ₹10 के पार गया था लेकिन अब यह ₹9 के भी नीचे है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसके शेयर आज 12% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाया और अब भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 6.83% की गिरावट के साथ ₹8.73 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.38% फिसलकर ₹8.21 के भाव तक आ गया था। कुछ दिनों पहले 27 अक्टूबर को यह ₹10 के पार ₹10.57 तक गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। 14 अगस्त 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹6.12 पर था।
