Credit Cards

RIL, ONGC और Indian Oil में आज आई गिरावट, विंडफॉल टैक्स रिवीजन पर टिकीं बाजार की नजर

ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कल सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स में किए गए रिवीजन के बाद बाजार इस सेक्टर के स्टॉक को लेकर सर्तक नजर आ रहा है

अपडेटेड Aug 03, 2022 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाए जाने से इनके शेयरों पर आज निगेटिव असर पड़ा है।

आज यानी बुधवार (03 अगस्त 2022) के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कल सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स में किए गए रिवीजन के बाद बाजार इस सेक्टर के स्टॉक को लेकर सर्तक नजर आ रहा है।

बता दें कि कल सरकार ने डीजल और एविएशन डबाइल फ्यूल (ATF) पर विंडफॉल टैक्स में कटौती कर दी है। लेकिन देश में उत्पादित क्रूड ऑयल पर लागू विंडफॉल टैक्स को बढ़ा दिया है।

बता दें कि सरकार ने देश में उत्पादित क्रूड पेट्रोलियम पर लागू विंडफॉल टैक्स को 7,000 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 17,750 रुपए टन कर दिया है। वहीं जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन पर लागू विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। पहले जहां जेट फ्यूल पर 4 रुपए प्रति लीटर का टैक्स लग रहा था वह अब घटाकर जीरो कर दिया गया है। इसी तरह डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 11 रुपए प्रति लीटर से घटकर 5 रुपए कर दिया गया है।


क्या है विंडफॉल टैक्स

विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है, जिन्हें किसी खास तरह के हालात से फायदा होता है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी तेजी आई थी। इससे तेल कंपनियों को काफी फायदा मिला था। मार्च तिमाही में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 14 साल में इसका उच्चतम स्तर था। क्रूड की कीमत में उछाल से ओएनजीसी जैसी कंपनियों का प्रॉफिट मार्च तिमाही में कई गुना बढ़ गया। उर्जा कंपनियों के तेजी से बढ़ते मुनाफे को देखते हुए सरकार ने 1 जुलाई को विंडफॉल टैक्स लगाया गया था।

Indus Towers में दिखी 8% की गिरावट, पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने दिखाया असर

लाल निशान में ऑयल एंड गैस शेयर 

सरकार द्वारा किए गए इस रीविजन के बाद आज के कारोबार में बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटा और इंडेक्स में शामिल सभी स्टॉक लाल निशान में दिख रहे है। Oil and Natural Gas Corporation (ONGC), Vedanta, और Indian Oil Corporation इन सभी के शेयर आज लाल निशान में है।

कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाए जाने से इनके शेयरों पर आज निगेटिव असर पड़ा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में 0.8 फीसदी से लेकर 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है ।

बता दें कि इस बीच ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों मे भी गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 38 सेंट यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ आज सुबह 100.16 डॉलर प्रति बैरल के आसपास नजर आ रहा था। WTI क्रूड 35 सेंट यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के 94.07 डॉलर के आसपास नजर आ रहा था।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।