न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज में Massachusetts Institute Of Tech ने 10.15 लाख शेयर खरीदे
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) GARDEN REACH SHIPBUILDERS <GREEN>
Q1 में मुनाफा बढ़कर 50.17 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 579.8 करोड़ रुपये, Q1 में मार्जिन 0.63% से बढ़कर 5.77% हुई
2) AUROBINDO PHARMA <RED>
Q1 में मुनाफा घटकर 520.5 करोड़ रुपये, मार्जिन 21.2% से घटकर 15% हुई
3) SUPRAJIT ENGINEERING <RED>
Q1 में मुनाफा घटकर 27.3 करोड़ रुपये, मार्जिन 13.6% से घटकर 8.4% हुई
4) NEWGEN SOFTWARE TECHNOLOGIES <GREEN>
Massachusetts Institute Of Tech ने 10.15 लाख शेयर खरीदे
5) PURAVANKARA <GREEN>
Q1 में आय बढ़कर 214.9 करोड़ रुपये, मार्जिन 14% से बढ़कर 26.6% हुई
6) ADOR WELDING <GREEN>
Q1 में मुनाफा बढ़कर 10.41 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 157.9 करोड़ रुपये हुई, Q1 में मार्जिन 8.7% से बढ़कर 10.3% हुई
7) KSB <GREEN>
Q1: मुनाफा बढ़कर 47.4 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 448.4 करोड़ रुपये हुई
8) TATA MOTORS <RED>
कमजोर विदेशी संकेतों के चलते शेयर में दबाव की आशंका है
9) INFOSYS <RED>
कमजोर विदेशी संकेतों के चलते शेयर में दबाव की आशंका है
10) ASIAN PAINTS <RED>
क्रूड का भाव $99 के ऊपर है, शेयर में दबाव की आशंका है
Q1 में आय 79% बढ़कर 1128 करोड़ रुपये, मार्जिन 10% से बढ़कर 15% हुई
2- Sandur Manganese & Iron Ores (Red)
Q1 में मुनाफा 77% घटकर 34 करोड़ रुपये, EBITDA 78% घटकर 56 करोड़ रुपये हुआ
3- The Phoenix Mills (Green)
Q1 में 24.3 Cr के घाटे के मुकाबले 718.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, आय बढ़कर 574 करोड़ रुपये, मार्जिन 38% से बढ़कर 56% हुई
4- Shilpa Medicare (Red)
Q1 में मुनाफा 27% गिरकर 2.3 करोड़ रुपये, आय 234.9 करोड़ रुपये
5- UGAR SUGAR (Red)
Q1 में आय 409 करोड़ रुपये से घटकर 374 करोड़ रुपये, मुनाफा 15 करोड़ रुपये से घटकर 6 करोड़ रुपये
6- KCP SUGAR (green)
Q1 में आय बढ़कर 76 करोड़ रुपये, घाटा घटकर 1.4269 करोड़ रुपये हुआ
7-AB CAPITAL (Green)
AB Health में निवेश करेगी 665 करोड़ रुपये का निवेश करेगी Abu Dhabi Investment Authority, निवेश के बाद AB Health में ADIA की 9.99% हिस्सेदारी होगी
8- APOLLO HOSPI (Red)
Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन 13.8% से घटकर 12.9% हुई
9-AURO PHARMA (Red)
Q1 में मुनाफा घटकर 697.6 करोड़ रुपये, मार्जिन 21% से घटकर 15% हुई
10- METRO BRAND (GREEN)
इस शेयर में आज मोमेंटन दिखाई दे सकता है
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)