TCS ने लिस्टिंग के 18 साल पूरे किए हैं लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) ICICI BANK <GREEN>
अच्छे विदेशी संकेतों की वजह से आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
2) TATA MOTORS <GREEN>
अच्छे विदेशी संकेतों की वजह से आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) OIL INDIA <GREEN>
क्रूड में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
4) HOEC <GREEN>
क्रूड में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
5) AMBER ENTERPRISES INDIA <GREEN>
Syrma SGS की लिस्टिंग से पहले आज शेयर में तेजी की उम्मीद है। Syrma SGS Technology की लिस्टिंग कल होनी है
6) DIXON TECHNOLOGIES <GREEN>
Syrma SGS की लिस्टिंग से पहले आज शेयर में तेजी की उम्मीद है। Syrma SGS Technology की लिस्टिंग कल होनी है
7) DFM FOODS <GREEN>
डीलिस्टिंग के प्रस्ताव पर आज बोर्ड चर्चा करेगा
8) NHPC <GREEN>
NHPC REL ने राजस्थान सरकार के साथ MoU साइन किया है। कंपनी राजस्थान में अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाएगी
9) MAHARSHTRA SEAMLESS <RED>
Lata Bhansali ने 1.02 लाख शेयर बेचे। Lata Bhansali ने हिस्सेदारी 5.07% से घटाकर 4.92% की है
10) RSWM <GREEN>
डिविडेंड जारी करने की एक्स-डेट 29 अगस्त है, शेयर में तेजी रहने की उम्मीद है
29 अगस्त को 250 करोड़ जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगा। नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाने की योजना है
3) BEML (GREEN)
BEML के लैंड एसेट के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर होगी
4) Walchandnagar Ind (GREEN)
29 अगस्त को फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगा। प्रेफरेंशियल शेयर के जरिए फंड जुटाने की योजना है
5) TCS (GREEN)
कंपनी ने लिस्टिंग के 18 साल पूरे किए, शेयर में तेजी की उम्मीद है
6) Sona BLW (GREEN)
शेयर में आज भी तेजी में कारोबार होने की उम्मीद है
7) ABB (GREEN)
शेयर में आज भी खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है
8) Ingersoll Rand (GREEN)
शेयर में आज भी खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है
9) Asahi India Glass (GREEN)
अब तक के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है
10) Indiabulls Housing (GREEN)
शेयर में आज शॉर्टकवरिंग देखने को मिल सकती है
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)