Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38687 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38335 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39255 फिर 39472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17528 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17451 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17653 फिर 17700 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
अगस्त के डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी के एक दिन पहले 24 अगस्त को बाजार डेज लो से रिकवरी करते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18.43 के स्तर पर आता दिखा। इससे बुल्स के लिए स्थितियां बेहतर होती नजर आईं।
Sensex कल 54 अंकों की बढ़त के साथ 59085 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 17605 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल 17350 के स्तर को बचाते हुए 17500 के स्तर को बचाते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाता दिखा था। कल की रिकवरी में ब्रॉडर मार्केट की भी अच्छी भागीदारी रही थी। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप में 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि 24 अगस्त के कारोबार में डेली चार्ट पर एक छोटा पॉजिटिव कैंडल बना। ये पिछले कारोबारी सत्र के बड़े पॉजिटिव कैंडल की के पास नजर आया था। टेक्निकली ये पैटर्न बाजार में निचले सपोर्ट से एक पुल बैक रैली के बाद रेंजबाउंड कारोबार की ओर इशारा करता है। इससे 19 और 22 अगस्त के निचले स्तरों से शॉर्प रिवर्सल के बाद बिकवाली के रुझान में आई कमी का भी संकेत मिलता है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार अब निचले स्तरों से वापसी करने। अब इन स्तरों से आने वाली कोई तेजी बाजार में बुल्स की स्थिति और मजबूत कर सकती है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 17650 पर दिखा रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ने में सफल रहता है तो फिर शॉर्ट टर्म में ये तेजी हमें 17850 की तरफ जाती दिख सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17528 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17451 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17653 फिर 17700 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38687 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38335 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39255 फिर 39472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 1.14 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17800 पर सबसे ज्यादा 86.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17600 की स्ट्राइक पर 80.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 20.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17800 पर भी 19.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18200 और फिर 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 85.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17600 की स्ट्राइक पर 64.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 41.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17600 पर भी 17.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17500 पर 7.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16600 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
इनमें Power Financial Corporation, Atul, HDFC Bank, ICICI Bank और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
24 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 23.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 322.34 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
22 अगस्त को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक RBL Bank बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
49 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें NTPC, ABB India, Hindalco Industries, Can Fin Homes और Crompton Greaves Consumer Electricals के नाम शामिल हैं।
44 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें City Union Bank, JK Cement, Aarti Industries, Persistent Systems और Indus Towers के नाम शामिल हैं।
32 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Bosch, Divis Laboratories,GMR Infrastructure, Mphasis और Ambuja Cements के नाम शामिल हैं।
70 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 6 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nippon Life India, IDFC First Bank, Dixon Technologies, Info Edge और Piramal Enterprises के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)