सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड May 10, 2022 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
AXIS BANK का ADR 2% से ज्यादा गिरा जिसके चलते शेयर में बिकवाली संभव है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TATA MOTORS <RED>

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज शेयर में बिकवाली संभव है


2) ONGC <RED>

1 दिन में करीब 6% लुढ़का ब्रेंट, दबाव में कारोबार हो सकता है

3) SRF <GREEN>

Q4 में आय 36% बढ़कर 3549 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 59% बढ़कर 606 करोड़ रुपये हुआ

4) DALMIA BHARAT <GREEN>

Q4 में आय 24% बढ़कर 3433 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 600% बढ़कर 595 करोड़ रुपये हुआ

5) GODREJ AGROVET <GREEN>

Q4 में आय 45% बढ़कर 2133 करोड़ रुपये हुई, EBITDA 55% बढ़कर 193 करोड़ रुपये हुआ

6) BOROSIL <GREEN>

Q4 में आय 20% बढ़कर 220 करोड़ रुपये, मुनाफा 88% बढ़कर 35 करोड़ हुआ

7) CAMPUS ACTIVEWEAR <GREEN>

Motilal Oswal MF ने कंपनी के 48 लाख शेयर खरीदे

8) VISHWARAJ SUGAR <GREEN>

Q4 में मुनाफा 3.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 35.5 करोड़ रुपये हुआ

9) INDOSTAR CAPITAL <RED>

CV पोर्टफोलियो में गड़बड़ियां मिलीं, दूसरे दिन भी टीम में कायम है

10) BATA <RED>

शेयर में आज दबाव में कामकाज होता दिख सकता है

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- AXIS BANK (Red)

बैंक का ADR 2% से ज्यादा गिरा, शेयर में बिकवाली संभव है

2- HDFC BANK (Red)

बैंक का ADR 2.50% से ज्यादा लुढ़का, शेयर में कमजोरी संभव है

3- ICICI BANK (Red)

कंपनी का ADR 2.50% से ज्यादा गिरा, शेयर में बिकवाली संभव है

4- FEDERAL BANK (Red)

ADR में दबाव से आज कंपनी के शेयर में कमजोरी आ सकती है

5- SBI CARD (Red)

52 हफ्ते के लो करीब पहुंचा भाव, शेयर में दबाव संभव है

6- DR REDDY'S (Red)

1.50% से ज्यादा गिरा कंपनी का ADR, शेयर में बिकवाली संभव है

7- HINDALCO (Red)

एल्युमीनियम, कॉपर की कीमतों में दबाव, शेयर में बिकवाली की आशंका है

8- VEDANTA (Red)

मांग घटने से टूटे एल्युमीनियम, कॉपर के भाव, दबाव संभव है

9- TATA STEEL (Red)

स्टील, आयरन ओर की कीमतों में गिरावट से शेयर में बिकवाली संभव है

Steel & Ore prices falling

10- JSW STEEL (Red)

मांग घटने से स्टील, आयरन ओर की में गिरावट, शेयर में दबाव संभव है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 10, 2022 8:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।