सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें दिखेगा ऐक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 12, 2022 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स का सुझाव दे रहे हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) DELTA CORP <RED>

कंसो आय 211.34 करोड़ रुपये से बढ़कर 218.32 करोड़ रुपये हुई। कंसो EBITDA 79.17 करोड़ से घटकर 69 करोड़ रुपये हुआ। कंसो EBITDA मार्जिन 39.14% से घटकर 34.62% हुई।


2) TATA MOTORS <RED>

चीन में कोरोना के मामलों में तेजी, शेयर में दबाव दिख सकता है

3) INDIGO PAINTS <GREEN>

कच्चे तेल का भाव $100 के नीचे फिसला, शेयर में तेजी की उम्मीद

4) KANSAI NEROLAC PAINTS <GREEN>

कच्चे तेल का भाव $100 के नीचे फिसला, शेयर में तेजी की उम्मीद

5) BHARTI AIRTEL <GREEN>

TRAI ने 5G नीलामी को लेकर अपनी सिफारिशें जारी की। TRAI की सभी स्पेक्ट्रम बैंड में 39-40% की कटौती की सिफारिश की।

6) VODAFONE IDEA <GREEN>

TRAI ने 5G नीलामी को लेकर अपनी सिफारिशें जारी की। TRAI की सभी स्पेक्ट्रम बैंड में 39-40% की कटौती की सिफारिश की

7) KESORAM INDUSTRIES <GREEN>

Q4 में आय 879 करोड़ रुपये से बढ़कर 1041 करोड़ रुपये हुई

8) DEV INFORMATION TECHNOLOGY <GREEN>

कंपनी ने AIDTM और Orena Solutions के साथ करार किया

9) HDFC BANK <RED>

मर्जर के ऐलान के बाद से बना दबाव जारी रह सकता है

10) STERLITE TECHNOLOGIES <GREEN>

सरकार अगले 1से 2 महीने में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करा सकती है

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- BERGER PAINTS (Green)

कच्चे तेल का भाव $100 के नीचे फिसला, शेयर में तेजी की उम्मीद

2- ASIAN PAINTS (Green)

ब्रेंट का भाव $100 के नीचे आया, शेयर में तेजी दिख सकती है

3- SHALIMAR PAINTS (Green)

क्रूड का भाव $100 के नीचे फिसला, शेयर में तेजी की उम्मीद

4- ALKYL AMINES (Green)

कच्चे तेल का भाव $100 के नीचे फिसला, शेयर में तेजी की उम्मीद

5- BALAJI AMINES (Green)

ब्रेंट का भाव $100 के नीचे आया, शेयर में तेजी दिख सकती है

6- PETRONET LNG (Red)

$6.60 के पार निकला नैचुरल गैस के दाम, शेयर में दबाव संभव

7- ONGC (Red)

ब्रेंट का भाव $100 के नीचे आया, शेयर में दबाव दिख सकता है

8- OIL (Red)

कच्चे तेल का भाव $100 के नीचे फिसला, शेयर में दबाव संभव

9-HINDALCO (Red)

4.25% से ज्यादा गिरा एल्युमीनियम का भाव, शेयर में दबाव संभव

10- NALCO (Red)

सोमवार को 4.25% से ज्यादा गिरा एल्युमीनियम, शेयर में दबाव संभव

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 12, 2022 8:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।