Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
राजेश पालवीय की ट्रेडरों को सलाह है कि वे 17,600 के सपोर्ट जोन पर नजर रखें। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी में हमें 17,500-17,400 का निचला स्तर भी देखने को मिल सकता है.
11 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,145.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 486.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की
कल के कारोबार में बाजार पिछले हफ्ते की सारी बढ़त गवांता नजर आया। 11 अप्रैल के निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने कल भारतीय बाजारों पर अपना असर दिखाया। टीसीएस के नतीजों के पहले टेक्नोलॉजी शेयरों में आई गिरावट और चुनिंदा बैंकों, फाइनेंशियल शेयरों और एफएमसीजी शेयरों में आई गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया।
कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 483 अंक टूटकर 59,000 के मनोवैज्ञानिक स्तरों से नीचे फिसल गया और कारोबार के अंत में 58,965 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 109 अंक गिरकर 17,675 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।
Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि निफ्टी कल डाउनवर्ड गैप (गिरावट के साथ) खुला और पूरे कारोबारी दिन ये सुस्त कारोबार करता रहा। डेली चार्ट पर इसने एक बियरिश कैंडल बनाया और ये पिछले 3 कारोबारी सत्रों के हाई-लो रेंज ((17,850-17,600) के बीच दबाव में बना रहा जो मजबूती के अभाव का संकेत है।
राजेश पालवीय की ट्रेडरों को सलाह है कि वे 17,600 के सपोर्ट जोन पर नजर रखें। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी में हमें 17,500-17,400 का निचला स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,850 के ऊपर टिकाऊ बढ़त दिखाता है तो फिर इसमें हमें ऊपर की तरफ 18,000-18,200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
कल के कारोबार में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स कल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17624 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17573 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17752 फिर 17830 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37445 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37276 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37862 फिर 38111 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 24.10 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19000 पर सबसे ज्यादा 20.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 16.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17,800 पर भी 2.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18900 और फिर 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17500 की स्ट्राइक पर 29.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अप्रैल सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 22.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16,500 की स्ट्राइक पर 21.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17700 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17600 पर भी 1.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16500 पर 1.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17600 और फिर 16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Honeywell Automation, Bharti Airtel, Indus Towers, Petronet LNG और Ipca Laboratories के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
11 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,145.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 486.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
12 अप्रैल को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और RBL Bank के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर
ग्लोबल मार्केट से संकेत खराब दिख रहे हैं। एशिया पर खासा दबाव है। SGX NIFTY करीब 140 अंक फिसला है। DOW FUTURES भी चौथाई परसेंट नीचे दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजार 4 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए थे।
कच्चे तेल में गिरावट, $100 के नीचे ब्रेंट
चीन में लॉकडाउन से डिमांड घटने की आशंका से कच्चा तेल फिसला है। ब्रेंट 100 डॉलर के नीचे आ गया है। ONGC,पेंट, केमिकल और प्लास्टिक शेयरों पर आज नजर रखें। उधर नैचुरल गैस का भाव 13 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है।
TCS: अनुमान के मुताबिक Q4 नतीजे, ऑर्डरबुक मजबूत
चौथी तिमाही में TCS के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। डॉलर रेवेन्यू में 2.6 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मैनेजमेंट ने अच्छे ऑर्डर बुक होने की बात कही है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 1100 करोड़ डॉलर से ज्यादा के डील साइन किए हैं।
5G स्पेक्ट्रम के दाम 40% घटाने की सिफारिश
टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने की 5G स्पेक्ट्रम की कीमत में 40% तक कटौती की सिफारिश की है। 5G स्पेक्ट्रम नीलामी एक से दो महीने में हो सकती है।
NSE ने फिर शुरू किया DNE ऑप्शन
ऑप्शन ट्रेडर्स को राहत मिली है। NSE ने अप्रैल एक्सपायरी से दोबारा DO NOT EXERCISE का ऑप्शन शुरू किया है।IN THE MONEY OPTIONS के करीब की स्ट्राइक में ये विकल्प मिलेगा। इससे ट्रेडर्स बड़े घाटे से बच सकेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।