Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 17600 के निकला पार, ऑटो टॉप लूजर, FMCG, आईटी टॉप गेनर - share market live sensex nifty nse bse wipro interglobe aviation paras defence september 07 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

SEPTEMBER 07, 2022/ 3:37 PM

Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 17600 के निकला पार, ऑटो टॉप लूजर, FMCG, आईटी टॉप गेनर

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 168.08 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 59,028.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.20 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 17,624.40 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell- खराब ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में रिकवरी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरा लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, PSE शेयरों में तेजी रही। वहीं सीमेंट, फर्टिलाइजर शेयरों में खरीदारी देखने को मिला। ऑटो, बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत

Stock Market Live Update
SEPTEMBER 07, 2022 3:33 PM IST

Closing Bell- खराब ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में रिकवरी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार नीचे से सुधरा लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि फार्मा, PSE शेयरों में तेजी रही। वहीं सीमेंट, फर्टिलाइजर शेयरों में खरीदारी देखने को मिला। ऑटो, बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 168.08 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 59,028.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.20 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 17,624.40 के स्तर पर बंद हुआ।

SEPTEMBER 07, 2022 3:30 PM IST

Tata Group के इस शेयर ने एक साल में दिया 120% रिटर्न, जानिए क्यों अभी भी कायम है रैली


इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) के शेयर बुधवार, 7 सितंबर को बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 3 फीसदी मजबूती के साथ 313.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। खास बात यह है कि बाजार में कमजोरी के बीच कंपनी के बिजनेस आउटलुक में सुधार के चलते शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 3.00 बजे शेयर लगभग 1 फीसदी मजबूत होकर 308 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले तीन महीने में IHCL का शेयर 35 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 7 फीसदी मजबूती देखने को मिली है। पिछले छह महीने के दौरान शेयर ने 65 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स 12 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं एक साल में शेयर ने 120 फीसदी का रिटर्न दिया है।

150 रुपये प्रति शेयर के उसके राइट इश्यू की तुलना में यह दोगुने (109 फीसदी ऊपर) से ज्यादा हो गया है। IHCL ने नवंबर, 2021 में 13.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के जरिये 1,982 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके अलावा, स्टॉक 202 रुपये के उसके क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) की तुलना मेंयह 55 फीसदी मजबूत हो चुका है। कंपनी ने मार्च, 2022 में इलिजिबिल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 9.9 करोड़ करोड़ इक्विटी शेयर जारी करके 2,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

SEPTEMBER 07, 2022 3:28 PM IST

Bajaj Auto ने हिट किया रोडब्रेकर, CLSA की डाउनग्रेडिंग का दिखा असर


07 सितंबर यानी आज के कारोबार में Bajaj Auto के शेयरों में इंट्राडे में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि फॉरेन ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने बजाज ऑटो की रेटिंग "buy" से घटाकर "outperform" कर दी है और इसके लक्ष्य को भी 4,677 रुपये से घटाकर 4343 रुपये कर दिया है। सीएलएसए का कहना है कि कंपनी का एक्सपोर्ट दबाव में बना हुआ है। एक्सपोर्ट में गिरावट के चलते वित्त वर्ष 2022-24 की अनुमानित आय में 6 से 9 फीसदी की कटौती की गई है। कंपनी के नजरिए से फेस्टिव सीजन के बाद की मांग और रूरल रिकवरी के आकंड़े काफी अहम होगी।

बता दें कि अगस्त 2022 में कंपनी की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।अगस्त 2022 में Bajaj Auto को एक्सपोर्ट के मोर्चे पर झटका लगा है। इस अवधि में कंपनी का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 1.44 लाख यूनिट रहा है जबकि अगस्त 2021 में कंपनी का एक्सपोर्ट 2 लाख यूनिट का रहा था। अगस्त 2022 में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 3.55 लाख यूनिट रही है जो कि अगस्त 2021 में 3.38 लाख यूनिट रही थी।

SEPTEMBER 07, 2022 3:09 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपए की सेहत जल्द सुधरने की उम्मीद नहीं, जानिए रायटर्स के पोल में एनालिस्ट्स ने क्या कहा

डॉलर के मुकाबले रुपए की सेहत जल्द सुधरने नहीं जा रही। अगले साल भी भी यह अपने सबसे निचले स्तर के आसपास बना रहेगा। इसकी वजह बिगड़ता व्यापार संतुलन (Trade Balance) और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की तरफ से इंटरेस्ट रेट में की जा रही वृद्धि है। रायटर्स के एक पोल में यह अनुमान जताया गया है।

इस साल डॉलर के मुकाबले रुपए में अब तक 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। रुपए ने इस साल कई बार गिरावट के अपने ही रिकॉर्ड तोड़े। दूसरे देशों की करेंसी में भी डॉलर के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। इसकी वजह इस साल डॉलर में आई जबर्दस्त मजबूती है।रायटर्स का यह पोल 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया। इसमें 40 एनालिस्ट्स ने एक महीने में डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरकर 80 पर पहुंच जाने का अनुमान व्यक्त किया है। उनका कहना है कि रुपया इस नवंबर तक इस स्तर के करीब बना रह सकता है।

SEPTEMBER 07, 2022 2:54 PM IST

Ambuja Cements Share Price: अडाणी ग्रुप के ओपन ऑफर के चलते सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 452 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह ओपन ऑफर शुक्रवार 9 सितंबर को खत्म होने वाला है। ऐसे में बाजार की गिरावट के बावजूद इसके शेयरों में तेजी का रूझान दिख रहा है। सेंसेक्स अभी 121 अंकों की गिरावट के साथ 590756 पर है। पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट के शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है और सेंसेक्स में 1 फीसदी से कम तेजी के मुकाबले इसके भाव 17 फीसदी मजबूत हुए हैं।अडाणी फैमिली ग्रुप की मॉरीशस स्थित कंपनी Endeavour Trade and Investment ने 26 अगस्त 2022 को 31 हजार करोड़ रुपये का ओपन ऑफर शुरू किया था। इसके तहत स्विस कंपनी होल्सिम को दो भारतीय लिस्टेड कंपनियां अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के पब्लिश शेयरहोल्डर्स से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। यह ऑफर 26 अगस्त को खुला था और इस शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को बंद होगा। मई में अडाणी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी के लिए 2300 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर रखा था। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी भारत की नामी-गिरामी सीमेंट कंपनियां हैं और इनके देश भर में 31 सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग साइट्स और 78 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स हैं जिनमें 10700 लोग काम करते हैं।

SEPTEMBER 07, 2022 2:38 PM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश पालवीय ने निफ्टी पर बुलिश रवैया अपनाया है। उन्होंने इस इंडेक्स में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि निफ्टी में 17500 से 17450 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। इस सीरीज में इसे इस लेवल पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। इसलिए जब तक ये 17450 के स्तर से नीचे नहीं जाता है तब तक हमारी बाय ऑन डिप्स की ही रणनीति रहेगी। निफ्टी में 17500 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर 17690 से 17740 के टारगेट के लिए लॉन्ग पोजीशन लेनी चाहिए।

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें भी आज हमारा बुलिश रवैया है। इसमें लोअर लेवल से रिकवरी देखने को मिली है। इसमें 39400 के स्तर काफी अहम है। जब तक इसमें 39400 के नीचे गिरावट नहीं दिखती है तब तक इसमें बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनाकर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 39850 के तात्कालिक लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। 39340 के स्टॉपलॉस के साथ इसमें खरीदारी कर सकते हैं।

सस्ता ऑप्शन दिलाएगा तगड़ा मुनाफा : M&M Financial

राजेश ने आज सस्ता ऑप्शन बताने के लिए इस बार फाइनेंस सेक्टर का स्टॉक चुना है। उन्होंने M&M Financial की सितंबर सीरीज की 225 के स्ट्राइक वाली कॉल 7.50 रुपये के स्तर पर खरीदने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 13 से 15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। जबकि इसमें 4.50 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

SEPTEMBER 07, 2022 2:29 PM IST

रेल लैंड लाइसेंस फीस 6% से घटाकर 1.5% की गई, इन कंपनियों को मिलेगी बड़ी राहत- CNBC-Awaaz Source

आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेल लैंड लीज पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। रेल लैंड लीज फीस (LLF) में बड़ी कटौती की गई है। कैबिनेट ने रेल लैंड लाइसेंस फीस 6% से घटाकर 1.5% कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ रेल लैंड के लीज की अवधि को 5 साल से बढ़ाकर 35 साल करने का फैसला लिया गया है। सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से ये जानकारी मिली है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा दोपहर 3 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किये जाने की उम्मीद है।

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने एक्सक्लूसिव सूत्रों के हवाले से कहा कि कैबिनेट के फैसले के मुताबिक लैंड मार्केट प्राइस का 1.5% सालाना लैंड लाइसेंस फीस होगी। फैसले में स्पष्ट किया गया है कि सिर्फ कार्गो संबंधित कंपनियों के लिए LLF में कटौती की गई है। इसके अलावा रेल की जमीन किसी कंपनी के पास लीज पर है तो कंपनियों के पास स्विच करने का विकल्प भी होगा। इसके तहत कंपनियां नई पॉलिसी में स्विच कर सकती हैं। अब लीज की अवधि 5 साल की बजाय 35 सालों तक होगी।

SEPTEMBER 07, 2022 2:20 PM IST

इस फार्मा स्टॉक में 4% तक की रैली, मेजॉरिटी स्टेक बेचने की चर्चा से लगे पंख

Suven Pharma : संभवतः फार्मा सेक्टर में एक बड़ी डील की तैयारी हो रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रमोटर्स सुवेन फार्मा को बेचने के ऑप्शंस का आकलन कर रहे हैं और कंपनी ने मेजॉरिटी स्टेक बेचने के उद्देश्य से सलाह देने के लिए एक इनवेस्टमेंट बैंक को नियुक्त किया है। इस खबर के बाद Suven Pharma के शेयर में बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला। दोपहर 1.45 बजे शेयर लगभग 3 फीसदी मजबूती के साथ 298 रुपये पर कारोबार कर रहा है।वहीं ग्रुप की एक अन्य कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज (suven life sciences) के शेयर में लगभग 8 फीसदी की तगड़ी रैली देखने को मिली और यह बीएसई पर इंट्राडे में 84.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।सूत्रों ने बताया कि Suven Pharma कंपनी को बेचने के लिए प्राइवेट इक्विटी कंपनियों और रणनीतिक निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी में 60 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है।

SEPTEMBER 07, 2022 2:10 PM IST

Stock Tips: ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों पर एकसपर का सबसे अधिक भरोसा, टेक टॉक सबसे अधिक डाउनगरेड, मिलाएं अपने पोरटफोलियो से

Stock Tips: चिप सपलाई बेहतर होने और खुदरा कर को लेकर पॉजिटिव रूझान को देखते हुए ऑटो और फाइनेंशियल सेकटर एनालिस की पसंद बनी हुई हैसालाना आधार पर बात करें तो अगस के आखिरी में सबसे अधिक अपगरेड कॉल आयशर मोटर (Eicher Motors) के लिए रही लेकिन तिमाही आधार पर रिलायंस ने बाजी मारीवहीं दूसरी तरफ एनालिसटों का भरोसा आईटी शेयरों से डगमगाया है और अगस के आखिरी में सालाना आधार पर सबसे अधिक डाउनगरेड एचसीएल, टीसीएस और टेक महिंदरा के लिए रहीयह खुलासा 2 सितंबर को जारी घरेलू रोकरेज फर आईसीआईसीआई सिकयोरिटीज की एक रिपोर से हुआ है

नई दोपहिया की लॉनचिंग और कॉमरशियल हीकल सेगमेंट में अपसाइकल के चलते सालाना आधार पर अगस के आखिरी तक अपगरेड कॉल में सबसे अधिक बढोतरी आयशर मोटर में रहीइसके बाद सबसे अधिक अपगरेड आईटीसी (ITC) में रही जिसकी कई सेकटर में बिकरी की रोथ बेहतर रहीआयशर के अलावा दो और ऑटो कंपनियों टाटा मोटर (TataMotors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को भी ऐसे शेयरों की सूची में शामिल किया गया है, जिसे सबसे अधिक अपगरेड के मामले में सालाना आधार पर अगस में शामिल किया गयाइस सूची में विततीय सेकटर के तीन टॉक भी हैं जिसमें से एक इंशयोरेंस टॉक है

SEPTEMBER 07, 2022 1:38 PM IST
लगातार दूसरे दिन क्रूड में दिखी गिरावट
लगातार दूसरे दिन क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट जनवरी 2022 के बाद सबसे निचले स्तरों पर पहुंचा है। जनवरी में ब्रेंट 91.70 डॉलर तक पहुंचा था। WTI का भाव 31 हफ्तों के नीचे पहुंचा है। जबकि ब्रेंट का भाव 92 डॉलर के नीचे पहुंचा है। क्रूड ऑयल में आई गिरावट के कारणों पर नजर डालें तो मांग गिरने की संभावना से क्रूड में दबाव बना हुआ है। बढ़ती महंगाई के कारण भी इसमें कमजोरी देखने को मिल रही है। इस बीच बाजार को उम्मीद है कि अमेरिका में 0.75 फीसदी ब्याज दरें बढ़ सकती है। ब्याज दरों में ECB भी बढ़ोतरी कर सकता है। गुरुवार को ECB द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान संभव है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण चीन ने कई शहरों में लॉकडाउन लगा है। डॉलर, यील्ड में रिकॉर्ड तेजी से भी दबाव बना रहे है। OPEC+ के फैसले का असर क्रूड की कीमतों पर पड़ा है। OPEC+ के फैसले के बाद ब्रेंट में अब तक 4.47 फीसदी की गिरावट आई है जबकि WTI में 4.11 फीसदी की और MCX पर क्रूड 3.92 फीसदी टूटा है।
SEPTEMBER 07, 2022 1:15 PM IST

CLSA की BAJAJ AUTO पर निवेश रणनीति

CLSA ने BAJAJ AUTO पर निवेश रणनीति हुए इसमें रेटिंग को घटाया है। उन्होंने इसकी रेटिंग को खरीदारी के डाउनग्रेट करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य प्राइस भी 4,677 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 4,343 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के एक्सपोर्ट कारोबार पर दबाव कायम है। एक्सपोर्ट कारोबार पर दबाव से FY23-24 अर्निंग अनुमान में 6-9% कटौती की है। इसके अलावा कंपनी के फेस्टिव सीजन के बाद डिमांड और रुरल रिकवरी पर नजर रहेगी।

SEPTEMBER 07, 2022 12:56 PM IST

JP MORGAN की COAL INDIA पर निवेश रणनीति

JP MORGAN ने COAL INDIA पर निवेश रणनीति बताते हुए इस ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 285 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसके पावर प्लांट के कोल इंवेंटरी में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं दूसरी छमाही में थर्मल कोल इंपोर्ट घटने की संभावना भी है। हालांकि कंपनी के ई-ऑक्शन कीमतों को सपोर्ट मिलने की उम्मीद भी है। जबकि वैल्युएशन सस्ते, पर्यावरण को लेकर चिंताएं घटी हैं।

SEPTEMBER 07, 2022 12:38 PM IST

Vodafone Idea में 8% से ज्यादा की रैली, हेवी वॉल्यूम्स के साथ 3 महीने के हाई पर पहुंचा शेयर

वोडाफोन आइडिया के शेयर बुधवार, 7 सितंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 8 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ 9.92 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। खास बात यह है कि बाजार में कमजोरी के बावजूद हेवी वॉल्यूम के साथ इस शेयर में तेजी दिखी है। शेयर 31 मई, 2022 के बाद के अपने हाई पर हैं, जब इंट्राडे डील्स में शेयर 10.23 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हो गई और शेयर पूर्वाह्न 11.50 बजे 5.80 फीसदी मजबूती के साथ 9.67 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एनएसई और बीएसई दोनों पर लगभग 28 करोड़ शेयरों में सौदे हो चुके थे। एक्सचेंज डाटा से पता चलता है शेयर में पिछले दो सप्ताह के दौरान कुल 20 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ है।

SEPTEMBER 07, 2022 12:25 PM IST

ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी के बावजूद 2-4.5% तक भागे सीमेंट स्टॉक

Stock Market News: UltraTech, Shree Cement, Ambuja, ACC, Ramco और JK Lakshmi Cement के शेयरों में आज इंट्राडे में जोरदार खरीदारी आई है जिसके चलते आज इन शेयरों में 2 से 4.5 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि आज ब्रॉडर मार्केट की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। आज के कारोबारी दिन के शुरुआती 1 घंटे में Shree Cement और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर रहें जबकि 13,985,396 शेयरों के वॉल्यूम के साथ Ambuja Cement टॉप 5 सबसे ज्यादा एक्टिव शेयरों में रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट में Holcim की हिस्सेदारी की अडानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के बाद सीमेंट सेक्टर की रीरेटिंग होती नजर आएगी। बतातें चलें कि मॉर्गन स्टैनली इंडिया ने 2 सितंबर को ओपन मार्केट में 215 करोड़ रुपये में ACC के 9.4 लाख शेयरों की खरीद की है। एनएसई पर उपलब्ध बल्कडील आंकड़ों के मुताबिक Morgan Stanley Asia (Singapore) ने एसीसी के 9,41,557 शेयरों की खरीद की है।

SEPTEMBER 07, 2022 12:13 PM IST

Hindustan Aeronautics ने हिट किया 52 वीक हाई, INS विक्रांत के लिए गैस टर्बाइन असेंबल करने की खबर ने भरा जोश

7 सितंबर यानी आज के कारोबार में हिंदुस्तान एरोनोटिक्स ( Hindustan Aeronautics) के शेयर इंट्राडे में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल भरते नजर आए। कंपनी ने बताया है कि हाल ही में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल एयरक्राफ्ट कैरियर IAC-1 Vikrant के गैस टर्बाइन को HAL ने ही टेस्ट और असेंबल किया है। कंपनी ने आगे कहा है कि HAL को इस बात का गर्व है कि भारत के पहले स्वेदशी रुप से डिजाइन किए गए और बनाए गए एयरक्राफ्ट कैरियर IAC-1 विक्रांत के उत्पादन की प्रक्रिया से जुड़ी हुई है। IAC-1 विक्रांत ने HAL द्वारा उपलब्ध कराए गए 4 जनरल इलेक्ट्रिक LM2500 गैस टर्बाइन लगाए गए है। कंपनी ने बताया है कि इन 4 गैस टर्बाइनों को HAL के बेगलूरु स्थित उत्पादन ईकाई में टेस्ट और असेंबल किया है। कंपनी के इस बयान के बाद आज HAL के शेयर 2450 रुपये के 52 वीक हाई पर जाते नजर आए।

SEPTEMBER 07, 2022 11:59 AM IST

WASTIKA INVESTMART के Pravesh Gour की बाजार पर क्या है राय


तेज बढ़त के बाद निफ्टी 17,800-17,400 के दायरे में कंसोलिडेटड होता नजर आ रहा है। ऊपर की तरफ 17800 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी यह बाधा तोड़कर ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो जल्द ही हमें इसमें 18000 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर यह 17,400 के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी 17,160 तक बढ़ती नजर आ सकती है। हालांकि निफ्टी के लिए 17,300 पर इंटरमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

उधर बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म करता दिख रहा है। मंगलवार को इसने 2022 में पहली बार 40,000 का लेवल छुआ। अब इसके लिए 40,200 के लेवल पर एक बड़ी बाधा दिख रही है। अगर यह बाधा टूट जाती हैतो बैंक निफ्टी हमें 40,500 पर जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 39,500 पर पहला सपोर्ट और उसके बाद 39,000 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।

अब बाजार के लिए ग्लोबल संकेत ज्यादा महत्तवपूर्ण नजर आ रहा है। बाजार की नजर अब यूरोपियन सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों पर किए जाने वाले निर्णय औ यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल स्पीच पर भी लगी हुई है। इसके अलावा यूएस डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतें भी भारत सहित दुनिया भर के बाजारों पर अपना असर डालेंगी।

SEPTEMBER 07, 2022 11:42 AM IST

SWASTIKA INVESTMARTके Pravesh Gour की आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Gujarat Alkalies and Chemicals: Buy | LTP: Rs 958 | इस स्टॉक में 857 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

LG Balakrishnan and Brothers: Buy | LTP: Rs 770 | इस स्टॉक में 700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 914 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Varun Beverages: Buy | LTP: Rs 1,094 | इस स्टॉक में 990 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,294 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

SEPTEMBER 07, 2022 11:12 AM IST

मांग में कमजोर के चलते एल्यूमीनियम के भंडार में बढ़ोतरी

दुनिया की सबसे महत्तवपूर्ण इंडस्ट्रियल मेटल एल्युमीनियम की इवेंट्री (भंडार) में लंदन मेटल स्टॉक एक्सचेंज पर भारी बढ़त देखने को मिली है। एल्युमीनियम की मांग में लगातार आ रही गिरावट दुनिया में औद्योगिक गतिविधियों के धीमी पड़ने का भी संकेत है। इस बीच एल्युमीनियम के कुछ बड़े खरीदारी रूसी एल्युमीनियम के खरीद से भी बचते नजर आ रहे है।

गौरतलब है कि मंगलवार को लंदन मेटल एक्सचेंज (LME ) पर एल्युमीनियम के भंडार में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । यह फरवरी के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। बता दें कि अगस्त में एल्युमीनियम का भंडार अपने 3 दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। बता दें कि दूसरे मेटल्स की तरह ही एल्युमीनियम की कीमतें पिछले कुछ महीनों से भारी उतार-चढ़ाव से गूजर रही है।

एल्युमीनियम की कीमतों पर सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों और खराब होती हुई ग्लोबल इकोनॉमी का निगेटिव असर देखने को मिल रहा है। इस तरह के संकेत है कि एल्युमीनियम के खपत पर लगातार गिरावट आ रही है जिससे की LME के इसके भंडार में और बढ़त देखने को मिल सकती है।

SEPTEMBER 07, 2022 10:55 AM IST

Bharti Airtel के शेयरों में 2% की बड़ी गिरावट, इस ब्लॉक डील के चलते बिकवाली का दबाव

Bharti Airtel Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में आज 7 सितंबर को भारी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 1.09 फीसदी हिस्सेदारी की ब्लॉक डील के चलते इसके शेयर आज शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी फिसल गए। सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक 750 रुपये के भाव पर तीन सौदों के जरिए इसके 7906 करोड़ रुपये 10.4 करोड़ शेयरों का मालिकाना हक ट्रांसफर हुआ। बीएसई पर इंट्रा-डे में इसके शेयर 736.10 रुपये के भाव तक फिसल गए थे।

पिछले महीने अगस्त में न्यूज एजेंसी रायटर्स ने खुलासा किया था कि सिंगापुर टेलीकम्यूनिकेशंस/सिंगटेल (Singtel) एयरटेल में अपनी 3.3 फीसदी हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम को 161 करोड़ डॉलर में बेचेगी। यह सौदा 90 दिनों के भीतर पूरा होना है। सिंगलेटल दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। सिंगटेल ने कहा था कि इसकी दो इकाईयां पास्टेल (Pastel) और विरिडिआन (Viridian) भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में अपनी होल्डिंग के 19.8 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी।

SEPTEMBER 07, 2022 10:38 AM IST

5paisa.com के रुचित जैन की राय

Elgi Equipments-इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। जिनके पास ये स्टॉक है वे बने रहें। नई खरीदारी के लिए गिरवट पर खरीद की रणनीति सही रहेगी। इस स्टॉक के लिए पहला सपोर्ट 520 रुपए और 495 रुपए पर स्थित है। ऊपर की तरफ इसमें 595 रुपए का पहला और 700 रुपए का दूसरा लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Ujjivan Financial Services-उज्जीवन फाइनेंशियल में भी तेजी के संकेत कायम हैं। नियर टर्म में इस स्टॉक में तेजी कायम रह सकती है। इस स्टॉक के लिए 189 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 227 रुपए पर पहला और 242 रुपए पर दूसरा बड़ा रजिस्टेंस है।

Aster DM Healthcare-एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) में डेली और वीकली दोनों चार्ट पर तेजी के संकेत कायम हैं। नीयर टर्म में इस स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक के लिए 234 और Rs 227 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 280 रुपए के आसपास रजिस्टेंस है।

SEPTEMBER 07, 2022 10:23 AM IST

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे टूटा, जानिए क्या है करेंट भाव


डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोर हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज कल की क्लोजिंग की तुलना में 3 पैसे कमजोर होकर 79.87 के स्तर पर खुला है। कल के कारोबार में रुपया 79.84 के स्तर पर बंद हुआ था। आज शुरुआती कमजोरी के बाद रुपये की गिरावट और बढ़ती नजर आई है। वर्तमान में यह 10.15 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.91 के स्तर पर नजर आ रहा था। आज इक्विटी बाजार में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 तो बैंक निफ्टी 200 प्वाइंट सुधरा है। हरे निशान में मिडकैप इंडेक्स आया। फिलहाल 10.15 बजे के आसपास 278.95 अंक टूटकर 58,918.04 के स्तर पर नजर आ रहा था । वहीं 72.40 अंक गिरकर 17,583.20 के स्तर पर नजर आ रहा था।

SEPTEMBER 07, 2022 10:03 AM IST

Crypto influencer ने लोगों को जागरूक करने के लिए फर्जी इनवेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की

एक क्रिप्टो इनफ्लूएंसर (Crypto influencer) ने एक फ्रॉड स्कीम के जरिए इनवेस्टर्स से बिटकॉइन (BTC) में 1,00,000 (80 लाख रुपये) की कमाई करने का दावा किया है। यह स्कीम इनफ्ल्यूएंसर्स की सलाह पर आंख बंद कर भरोसा करने के खतरों से इनवेस्टर्स को जागरूक करने के लिए शुरू की गई थी।

इस इनफ्ल्यूएंसर का ट्विटर हैंडल @FatManTerra है। उसने कहा है कि एक प्रयोग के लिए इस इनवेस्टमेंट प्लान को शुरू किया गया था। इसका मकसद लोगों को यह बताना था कि अगर कोई व्यक्ति आपको मुफ्त में पैसे दे रहा है तो जान लें कि वह झूठ बोल रहा है।इस इनफ्लूएंसर के ट्विटर पर 1,01,000 फॉलोअर्स हैं। वह टेरा ब्लॉकचेन का सपोर्टर था। लेकिन, मई में टेरा के धराशाई होने के बाद उसने इसके क्रिएटर Do Kwon की आलोचना की थी। टेरा के धराशाई होने के बाद इनवेस्टर्स को 40 अरब डॉलर का लॉस हुआ था।

SEPTEMBER 07, 2022 9:37 AM IST

सरकार ने SO2 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए बिजली कंपनियों को दिया 2 साल का विस्तार

6 सितबंर को जारी एक एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक सल्फर डाईऑक्साइड (SO2)उत्सर्जन से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों के 2 साल का विस्तार मिल गया है। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 10 किमी के दायरे में या 10 से अधिक आबादी वाले शहरों में काम करने वाली यूटिलिटीज के लिए इस समय सीमा को "31 दिसंबर, 2024" तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, "गंभीर रूप से प्रदूषित" के रूप में चिह्नित क्षेत्रों के 10 किमी के दायरे में संचालित होने वाली बिजली इकाइयों को 31 दिसंबर, 2025 तक SO2 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करना होगा।

इस अधिसूचना में आगे कहा गया है कि ऊपर बताई गई किसी भी श्रेणी में नहीं आने वाली उत्पादन इकाइयों को 31 दिसंबर, 2026 तक उत्सर्जन मानदंडों का पालन करना होगा।

भारतीय शहरों में से कुछ शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं। बता दें देश की 75 फीसदी बिजली का उत्पादन करने वाली ताप बिजली उत्पादन इकाइयां सल्फर- और नाइट्रस-ऑक्साइड के लगभग 80 प्रतिशत औद्योगिक उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं। सल्फर- और नाइट्रस-ऑक्साइड फेफड़ों की बीमारियों, एसिड रेन और स्मॉग का सबसे बड़ा कारण हैं।

SEPTEMBER 07, 2022 9:20 AM IST

Market Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 350.97 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 58,846.02 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 100.20 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 17564.25 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

SEPTEMBER 07, 2022 9:07 AM IST

Market at Pre-Open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 316.09 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 58,880.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 138.60 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 17521.30 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

SEPTEMBER 07, 2022 8:53 AM IST

Petrol Diesel Price: जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

SEPTEMBER 07, 2022 8:51 AM IST

डॉलर में मजबूती से सोना फिसला

डॉलर में मजबूती से एक हफ्ते की ऊंचाई से गोल्ड फिसला है। COMEX GOLD 1700 डॉलर के पास पहुंचा है। फेड की पॉलिसी सख्ती की आशंकाओं से US बॉन्ड यील्ड में भी उछाल देखने को मिल रहा है।

SEPTEMBER 07, 2022 8:47 AM IST

ओपनिंग बेल के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17709-17749 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 17781-17811/834 पर है। इसका पहला बेस 17581-17540 पर दूसरा बड़ा बेस 17496-17451 पर है। कल 17612 के ऊपर अच्छी मजबूती रही। आज के लिए लॉन्ग कैरी करने की राय दी थी। निफ्टी का स्ट्रक्चर मजबूत है। डाओ फ्यूचर्स में भी मजबूती है। ऐसे में लॉन्ग रहें और 17709 के ऊपर नई खरीदारी करें। 17709 के ऊपर 17749-781 संभव है। 17811 बेहद मुश्किल जोन दिख रहा है। अगर ये पार हुआ तो बड़ी शॉर्टकवरिंग संभव है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 40040-40139 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 40348-40520 पर है। इसका पहला बेस 39510--39230 पर दूसरा बड़ा बेस 39080-38810 (R20 DEMA)पर है। बैंक निफ्टी मजबूत लग रहा है। 39800-4040 थोड़ा मुश्किल जोन है। लॉन्ग रहें, 40040 के ऊपर नई खरीदारी देखने को मिल सकती है। 40040 के ऊपर निकला तो 40139-348 संभव है। 40520 पर बड़ा रेजिस्टेंस है। गिरावट पर 39000 के करीब खरीदें तो बेहतर रहेगा।

SEPTEMBER 07, 2022 8:41 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17574 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17492 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो पहले 17751 पर फिर उसके बाद 17846 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39463 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 39259 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39972 पर पहला फिर उसके बाद 40278 पर इसको दूसरे रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

SEPTEMBER 07, 2022 8:38 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

07 सितंबर को NSE पर सिर्फ Delta Corp F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

SEPTEMBER 07, 2022 8:29 AM IST

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Syngene International, Navin Fluorine International, SBI Life Insurance Company, Voltas और Marico के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

SEPTEMBER 07, 2022 8:25 AM IST

क्रूड में गिरावट

डिमांड में सुस्ती की आशंका से क्रूड में 4% तेज गिरावट आई है। क्रूड का भाव 92 डॉलर के करीब पहुंचा है। OMCs, पेंट, एविएशन और केमिकल शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

SEPTEMBER 07, 2022 8:25 AM IST

GEPL Capital के विज्ञान सावंत से जानिए कैसी है बाजार की चाल

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index)55 - 60 के बीच सपाट चाल दिखा रहा है। ये इस बात का संकेत है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में निफ्टी में सुस्ती देखने को मिलेगी। निफ्टी के लिए 17,777 (5 डे हाई) पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 18000 (स्विंग हाई) पर अगला रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17476 (3 डे लो) पर पहला और फिर इसके बाद 17380 (गैप सपोर्ट) पर अगला सपोर्ट है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेट-अप को देखते हुए लगता है कि निफ्टी शॉर्ट से मीडियम टर्म में 17380 –18000 के बड़े रेंज में घूम सकता है।

06 सितंबर को छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

SEPTEMBER 07, 2022 8:21 AM IST

ग्लोबल बाजारों से संकेत अच्छे

ग्लोबल बाजारों से संकेत अच्छे नहीं है। एशिया में नरमी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब 200 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स में भी तेज गिरावट देखने को मिली है। कल अमेरिकी मार्केट पर भी दबाव दिखा।

SEPTEMBER 07, 2022 8:17 AM IST

कल कैसी रही बाजार की चाल

6 सितंबर के कारोबार में बाजार ने शुरुआत में बढ़त बनाने की असफल कोशिश की और पूरे दिन एक दायरे में घूमता रहा। कल के कारोबार में बाजार लगातार चौथे दिन 30 अगस्त के रेंज में ही कारोबार करता रहा। करोबार के अंत में कल 49 अंक गिरकर 59197 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 17,656 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

SEPTEMBER 07, 2022 8:15 AM IST

Stock Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।