डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों पर रिटेल निवेशकों द्वारा नजर रखी जाती है। इसके अनुसार उनके पोर्टफोलियो को फॉलो करने वाले रिटेल निवेशक अपनी रणनीति बनाते हैं। चेन्नई की टॉप निवेशक डॉली खन्ना ने मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Mangalore Chemicals & Fertilizers) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध चौथी तिमाही के कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार खन्ना ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 1.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.66 प्रतिशत कर ली है।
बता दें कि रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले लिस्टेड कंपनियों ने जनवरी से मार्च 2022 की तिमाही के लिए अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है।
Mangalore Chemicals & Fertilizers के शेयर भाव का लेखा-जोखा
इस शेयर ने 2022 में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ये स्टॉक 55 प्रतिशत की तेजी दिखाते हुए 73 रुपये से बढ़कर 113 रुपये तक बढ़ गया है। इस साल यानी 2022 में अब तक Mangalore Chemicals & Fertilizers के शेयर का भाव 71 रुपये से 60 प्रतिशत बढ़कर 113 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 5 सत्रों में यह 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।
Mangalore Chemicals & Fertilizers में Dolly Khanna की हिस्सेदारी
जनवरी-मार्च 2022 की अवधि के इस शेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालने पर पता चलता है कि डॉली खन्ना के पास कंपनी के 19,63,104 शेयर या 1.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीएसई पर उपलब्ध अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक डॉली खन्ना के पास कंपनी में 17,16,896 शेयर या 1.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसका मतलब है कि डॉली खन्ना ने इसमें 2,46,208 नए शेयर खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.21 प्रतिशत बढ़ाई है।
मिंट की खबर के मुताबिक Dolly Khanna ने जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान Goa Carbons, Sharda Cropchem, Sandur Manganese & Iron Ores और Khaitan Chemicals & Fertilizers में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके साथ ही इन्होंने छह स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई भी है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )