शेयरखान कजारिया सिरेमिक्स (Kajaria Ceramics) पर बुलिश है। इस स्टॉक पर 21 जुलाई 2022 को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग देते हुए इसके लिए 1300 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी की आय और ऑपरेटिंग मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है।
इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी के वॉल्यूम में सालाना आधार पर 15-20 फीसदी की ग्रोथ का गाइडेंस बनाए रखा है। हालांकि कंपनी ने गैस की कीमतों में वौलेटिलिटी के चलते OPM पर कोई गाइडेंस नहीं दिया है।
Kajaria Ceramics ने साउथ एशिया सिरामिक्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसकी उत्पादन क्षमता 4.8 msm सिरामिक्स फ्लोर टाइल्स बनाने का है। इस अधिग्रहण से दक्षिण भारत में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी। शेयरखान ने अपने इस विश्लेषण के आधार पर Kajaria Ceramics की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट को संशोधित करते हुए इसके लिए 1300 रुपए का टारगेट दिया है।
शेयर खान का मानना है कि आगे कंपनी के आय और मार्केट शेयर में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में इस स्टॉक में खरीदारी की जानी चाहिए।
इस Kajaria Ceramics की चाल पर नजर डालें तो शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर ये शेयर 54.45 रुपये यानी 5.07 फीसदी की गिरावट के साथ 1128.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार का इस स्टॉक का इंट्राडे हाई 1135.75 रुपये का था जबकि इसका इंट्राडे लो 1058.55 रुपये था।
19 जनवरी 2022 को इस स्टॉक ने 1,379.00 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था। वहीं 09 मार्च 2022 को इस स्टॉक ने 886.05 रुपये को अपना 52 वीक लो छुआ था।
वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 वीक लो से 17.69 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है जबकि 52 वीक हाई से 28.1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 17924.01 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।