Credit Cards

आनंदराठी को Mastek में नजर आ रहे खरीदारी को मौके, जानिए क्या है वजह

आनंदराठी ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखी है लेकिन इसके टारगेट को 20 फीसदी घटाकर 2710 रुपये कर दिया है

अपडेटेड Jul 23, 2022 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में आनंदराठी ने कहा है कि क्रॉस करेंसी चुनौतियों और इंग्लैंड सरकार की कुछ हेल्थकेयर अकाउंट में कमजोरी के चलते Mastekकी पहली तिमाही कमजोरी रही है

ब्रोकरेज फर्म Mastek को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहा है। इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में आनंदराठी ने कहा है कि क्रॉस करेंसी चुनौतियों और इंग्लैंड सरकार से संबंधित कुछ हेल्थकेयर अकाउंट्स में कमजोरी के चलते Mastek की पहली तिमाही कमजोर रही है। पिछले 3 तिमाहियों से अमेरिकी से होने वाली कमाई भी सपाट रही है।

कंपनी के मैनजमेंट का कहना है कि दूसरी छमाही तक कंपनी के इंग्लैंड और अमेरिकी कारोबार में एक बार फिर से तेजी आनी शुरु होगी। इसके अलावा कंपनी के पास काफीऑर्डर हैं। आगे कंपनी के मार्जिन में मजबूती बने रहने की संभावना है। दूसरी छमाही में कंपनी के कारोबार में रिकवरी की संभावना को देखते हुए आनंदराठी ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखी है लेकिन इसके टारगेट को 20 फीसदी घटाकर 2710 रुपये कर दिया है।

आनंदराठी का कहना है कि कंपनी के लिए कमजोर ऑर्गेनिक प्रदर्शन और क्रॉस करेंसी चुनौतियां एक बड़ा जोखिम हैं जिसको ध्यान में रखते हुए इसके लक्ष्य को घटाया गया है।


शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर यह शेयर 22.25 रुपये यानी 1.08फीसदी की गिरावट के साथ 2031.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक का इंट्राडे हाई 2087.95 रुपये का था जबकि इसका इंट्राडे लो 2,024.10 रुपये था।

19 अक्टूबर 2019 को इस स्टॉक ने 3666.00 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था। वहीं 20 जून 2022 को इस स्टॉक ने 1851.00 रुपये को अपना 52 वीक लो छुआ था।

एचडीएफसी बैंक के शेयर में करें खरीदारी, दिखेगा 1705 रुपये का टारगेटः Geojit

वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 वीक लो से 44.57 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है जबकि 52 वीक हाई से 9.78 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 6108.46 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।