एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म जियोजीत ने यह अनुमान जताया है। उसने इस शेयर के लिए 1705 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। बैंक ने जून तिमाही के दौरान बैंक अच्छा प्रदर्शन किया है। एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय ट्रैक पर है। इसके पूरा होने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में ये अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा।
यह अपने तीस दिन के औसत 310,637 शेयरों की तुलना में 61.59 प्रतिशत की वृद्धि की के साथ 501,946 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 0.34 प्रतिशत या 4.70 रुपये की गिरावट के साथ 1,361.00 रुपये पर बंद हुआ था।
इसने 1,397.00 रुपये के इंट्रा डे हाई और 1,362.00 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ। 18 अक्टूबर, 2021 शेयर ने अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 1,724.30 रुपये और 17 जून, 2022 को 52-हफ्ते के निचले स्तर 1,271.75 रुपये को छुआ था।
वर्तमान में यह अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 19.22 प्रतिशत नीचे और 52 हफ्ते के निचले स्तर से 9.52 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक का बाजार कैपिटलाइजेशन 773,770.09 करोड़ रुपये है।
बता दें कि एचडीएफसी बैंक को अगस्त 1994 में शुरू किया गया था। यह कॉर्पोरेट बैंकिंग और कस्टोडियल सेवाएं प्रदान करता है और ट्रेजरी और कैपिटल मार्केट में भी इसकी मौजूदगी है। इसके अलावा यह जीडीआर और करेंसी बांड सहित प्रोजेक्ट एडवाइजरी सर्विसेस और कैपिटल मार्केट प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराता है।
बैंक की ग्रॉस इंटरेस्ट इनकम तिमाही आधार पर 4.8% और सालाना आधार पर 15.6% की वृद्धि के साथ 37,273 करोड़ रुपये रही। जबकि बैंक का इंटरेस्ट एक्सपेंसेस तिमाही आधार पर 7.4% और सालाना आधार पर 15.0% बढ़ गया। तिमाही आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) 4.0% पर स्थिर रही। कोविड -19 के लिए आरबीआई रिजॉल्यूशन फ्रेमवर्क के तहत स्ट्रेस्ड एसेट्स की रिस्ट्रक्चरिंग 10,750 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)