BSE Capital Goods index : एसएंडपी बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स मंगलवार, 21 फरवरी को इंट्राडे में लगभग 1 फीसदी मजबूत होकर अपने रिकॉर्ड हाई के नजदीक पहुंच गया। सीमेंस, लार्सन एंड टुब्रो, सीजी पावर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स सहित कई शेयरों में बीएसई पर इंट्राडे में 1 से 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 1.2 फीसदी मजबूत होकर 35,427 का हाई छुआ। दोपहर 2.30 बजे यह 0.44 फीसदी मजबूत होकर 35,160 के स्तर के आसपास बना हुआ है। इससे पहले इस इंडेक्स ने 15 दिसंबर 2022 को 35,537.68 का रिकॉर्ड हाई छुआ था।
दिसंबर तिमाही में कैपिटल गुड्स कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कैपिटल गुड्स कंपनियों का प्रदर्शन खासा अच्छा रहा है। सप्लाई चेन से जुड़ी बाधाओं, ऊंची फ्रेट कॉस्ट और कमोडिटी की ऊंची कीमतों से भले ही मार्जिन प्रभावित हुआ है, लेकिन हाल में कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से उन्हें खासी राहत मिली है।
कंपनियों के मैनेजमेंट डिमांड आउटलुक में मजबूती बनी रहने का अनुमान जाहिर किया है, वहीं वित्त वर्ष 24 के प्रगतिशील बजट में भी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का ऐलान किया है जो बीते साल से 33 फीसदी ज्यादा है।
क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के एनालिस्ट्स ने हाल की अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि डिमांड में सुधार के साथ कैपिटल गुड्स कंपनियां महामारी से पहले के दौर में लौट रही हैं।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) ने अपनी कैपिटल गुड्स सेक्टर की रिपोर्ट में कहा कि पिछले तीन महीने (नवंबर, 22 से जनवरी, 23) में सालाना आधार पर/ 4 साल के सीएजीआर बेस पर 37 फीसदी/32 फीसदी ऑर्डर बढ़े हैं। सड़कों को छोड़ दें दो सालाना आधार पर 90 फीसदी ग्रोथ रही है।
इस कड़ी में आज सीमेंस (siemens) का शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 3,303.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका नया हाई है। पिछले तीन महीने में शेयर 17 फीसदी मजबूत हो चुका है। इसी तरह सीजी पावर का शेयर तीन महीने में लगभग 18 फीसदी मजबूत हो चुका है, जो आज इंट्राडे में लगभग 2.50 फीसदी मजबूत हो गया।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।