Get App

Bonus shares : इन 4 स्मालकैप कंपनियों ने इस सप्ताह इनवेस्टर्स को दी सौगात, बोनस शेयर का किया ऐलान

इन चार स्मालकैप कंपनियों में से दो ने अपने शेयरहोल्डर्स को एक साल में दमदार रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 2:36 PM
Bonus shares : इन 4 स्मालकैप कंपनियों ने इस सप्ताह इनवेस्टर्स को दी सौगात, बोनस शेयर का किया ऐलान
इसके साथ ही कुछ शेयरों के निवेशकों के पास जल्द ही शेयरों की संख्या बढ़ने जा रही है

Small cap Companies Bonus shares : बाजार में तेजी के बीच इन दिनों कुछ निवेशक ‘डबल फायदे’ का लुत्फ उठा रहे हैं। दरअसल मोटा रिटर्न देने के बाद कई कंपनियां अब बोनस शेयर की सौगात दे रही हैं। इससे कुछ शेयरों के निवेशकों के पास जल्द ही शेयरों की संख्या बढ़ने जा रही है। हम यहां उन चार स्मालकैप कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने महज एक सप्ताह के भीतर बोनस शेयर का ऐलान किया है। ये है लिस्ट....

संवर्धना मदरसन इंटरनेशन लि.

Samvardhana Motherson International Ltd : कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मंगलवार को हुई एक मीटिंग में 1:2 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर की सिफारिश की है, जिसके लिए अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेना बाकी है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को दो शेयरों पर एक बोनस शेयर जारी किया जाएगा। पिछले 5 दिन में शेयर 6 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि, पिछले छह महीने और एक साल में शेयर ने लगभग 21 फीसदी और 39 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें