Small cap Companies Bonus shares : बाजार में तेजी के बीच इन दिनों कुछ निवेशक ‘डबल फायदे’ का लुत्फ उठा रहे हैं। दरअसल मोटा रिटर्न देने के बाद कई कंपनियां अब बोनस शेयर की सौगात दे रही हैं। इससे कुछ शेयरों के निवेशकों के पास जल्द ही शेयरों की संख्या बढ़ने जा रही है। हम यहां उन चार स्मालकैप कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने महज एक सप्ताह के भीतर बोनस शेयर का ऐलान किया है। ये है लिस्ट....
