Credit Cards

Stock Market news: Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, 240 स्टॉक ने हिट किया अपना न्यू 52 वीक हाई

आज जिन स्टॉक्स के वॉल्यूम में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला उनमें Delta Corp, MRF और Ambuja Cement के नाम शामिल हैं

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
MRF, Apollo Tyre और Adani Enterprise में लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है। जबकि PVR,Hindalco और Metropolis Healthcare में शॉर्ट बिल्टअप देखने को मिला है

आज भी भारतीय इक्विटी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 412.96 अंक की गिरावट के साथ 59934.01 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 131.30 अंक की गिरावट के साथ 17872.45 के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले कुछ दिनों से आईटी स्टॉक्स की लगातार पिटाई हो रही है। आज के कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ। पिछले कुछ हफ्तों से मजबूती दिखा रहे कुछ बैंक स्टॉक भी आज पिटे हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव ट्रेंड को नकारते हुए घरेलू बाजार आज अपनी शुरुआती बढत गवांते नजर आए। आईटी और फार्मा सेक्टर ने बाजार पर दबाव बनाया जबकि मिड और स्मॉलकैप ने आउटपरफॉर्म किया। ग्लोबल मार्केट अमेरिका के रिटेल सेल आंकड़ों के पहले अस्थिर नजर आ रहे हैं। जबकि भारतीय बाजार में प्रॉफिट बुकिंग और आईटी शेयरों को लेकर बने निगेटिव सेटीमेंट का असर देखने को मिला है। विकसित देशों में मंदी की आशंका और इसके चलते आईटी खर्च में होने वाली कटौती की संभावना के चलते आईटी शेयरों की आज भी पिटाई हुई है।

विनोद नायर ने आगे कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी के डर ने आईटी और फार्मा स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव बनाया। आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इनके अलावा सभी दूसरे इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।


आज Maruti Suzuki, Eicher Motors, Adani Ports, Power Grid Corporation और NTPC निफ्टी के टॉप गेनर रहे। इनमें 1. 6 फीसदी से 2.7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं Hindalco टॉप लूजर रहा है इसमें 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं Infosys,Tech Mahindra,Cipla और Hero MotoCorp भी निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे हैं इनमें 2.1 से 2.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

बीएसई के अलग -अलग स्टॉक्स और सेक्टर पर नजर डालें तो यहां भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला है। बीएसई आईटी इंडेक्स में 1.6 फीसदी और बीएसई टेक इंडेक्स में 1.5 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। वहीं रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसद टूटा है। जबकि फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल इंडेक्स 0.9 फीसदी और 0.8 फीसदी टूटे हैं।

ब्रॉडर मार्केट में आज मिलाजुला ट्रेंड देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं स्मॉल कैप में 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। MRF, Apollo Tyre और Adani Enterprise में लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है। जबकि PVR,Hindalco और Metropolis Healthcare में शॉर्ट बिल्टअप देखने को मिला है।

Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, 17800 का लेवल टूटा तो दिखेगी फ्रेश बिकवाली

आज जिन स्टॉक्स के वॉल्यूम में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला उनमें Delta Corp, MRF और Ambuja Cement के नाम शामिल हैं। Delta Corp और MRF के वॉल्यूम में 550 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं Ambuja Cement के वॉल्यूम में 450 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

बीएसई पर आज करीब 240 स्टॉक्स ने नया 52 वीक हाई छुआ है। इनमें Apollo Tyre, Bajaj Holdings, Ceat Ltd, Eicher Motors, ICICI Bank, Maruti और Tata Investments के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।