आज के इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है दमदार कमाई
Day trading guide: बीते हफ्ते बाजार की शुरुआत कंसोलिडेशन मूड के साथ हुई थी लेकिन कारोबारी हफ्ते के आगे बढ़ने के साथ ही निफ्टी 17,000 - 17,450 के दायरे में कारोबार करता नजर आया। 25 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 57,362.2 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 134.05 अंक यानी 0.77 फीसदी की टूटकर 17,153 के स्तर पर बंद हुआ है।
अलग-अलग सेक्टर नजर डालें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 5 फीसदी और ऑयल एंड गैस 3 फीसदी बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी एफएमसीजी 3.4 फीसदी की गिरावट हुई । वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.8 फीसदी टूटा।
वहीं आज बाजार की चाल पर नजर डालें तो बाजार में गिरावट का चौथा दिन है। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने मूड बिगाड़ा है। निफ्टी 17 हजार के पास कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रही है। IT, रियल्टी शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रहा है लेकिन मीडिया, मेटल और फार्मा शेयर चमक रहे हैं।
बाजार की चाल पर बात करते हुए Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 17,100 और 17,350 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है जबकि इसमें 17000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। वहीं इसके लिए 175000 पर बड़ी बाधा बनी हुई है। लिहाजा डे ट्रेडर्स के निफ्टी में छोटी दायरे के लिए 17,100 और 17,350 के स्तर पर कारोबार कर सकते है। वहीं ज्यादा जोखिम लेने वाले ट्रेडर्स बैंक निफ्टी में 34,700 -36,300 के स्तर के लिए खरीदारी कर सकते है।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि जब तक निफ्टी 16800 के ऊपर बना रहता है तब तक इसमें अपट्रेड की संभावनाएं बरकरार है।
आज के इंट्राडे कॉल्स, जिनमें हो सकती है दमदार कमाई
Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल्स
Pidilite Industries: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 2500 रुपये, स्टॉपलॉस 2390 रुपये
Ashok Leyland: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 118-120 रुपये, स्टॉपलॉस 108 रुपये
Angel One की स्नेहा सेठ की ट्राडे कॉल्स
Godrej Properties: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 1690 रुपये, स्टॉपलॉस 1575 रुपये
Engineers India Limited: वर्तमान स्तर पर खरीदें, लक्ष्य 67.50रुपये, स्टॉपलॉस 36 रुपये