Get App

Stocks to Watch Today:आज फोकस में रहने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एस्ट्राजेनका फार्मा, तेजस नेटवर्क्स और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 9:15 AM
Stocks to Watch Today:आज फोकस में रहने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एस्ट्राजेनका फार्मा, तेजस नेटवर्क्स और अन्य स्टॉक्स
तेजस नेटवर्क्स ने Saankhya Labs में 93,571 इक्विटी शेयर 454.19 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी 64 प्रतिशत तक बढ़ा ली है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

AstraZeneca Pharma India

एस्ट्राजेनेका फार्मा को ओलापारिब फिल्म-कोटेड टैबलेट के लिए Drugs Controller General of India से आयात करने और बेचने की अनुमति मिली है। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए इस दवा का उपयोग किया जायेगा।

Tejas Networks

तेजस नेटवर्क्स ने Saankhya Labs में हिस्सेदारी बढ़ाकर अब 64.4% कर दी है। कंपनी ने Saankhya Labs में 93,571 इक्विटी शेयर 454.19 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें