शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
एनएचपीसी की सहाय कंपनी NHPC Renewable Energy (NHPC REL) और राजस्थान सरकार राजस्थान में 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क बनायेंगे।
आईटी सेवा प्रदाता कंपनी ने वैगनर जीसस (Wagner Jesus) को ब्राजील में संचालन के लिए कंट्री हेड और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
Barbeque-Nation Hospitality
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने कंपनी की 15.50 करोड़ रुपये की बैंक फैसिलिटी के लिए क्रेडिट रेटिंग को A (Stable) में अपग्रेड किया है और 5 करोड़ रुपये की बैंक फैसिलिटी के लिए, रेटिंग को A2+ में अपग्रेड किया गया है।
PSP प्रोजेक्ट्स को प्रीकास्ट और गवर्नमेंट सेगमेंट से 247.35 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल ऑर्डर 1,344.24 करोड़ रुपये हो गया है।
Indian Metals & Ferro Alloys
निवेशक फॉक्स कंसल्टिंग सर्विसेज पीटीई लिमिटेड ने 19 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 0.02% हिस्सेदारी बेच दी। इसके साथ कंपनी में इसकी हिस्सेदारी पहले के 6.37% से घटकर 6.35% हो गई।
Future Lifestyle Fashions
निवेशक PI अपॉर्चुनिटीज फंड I ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 6.24 लाख इक्विटी शेयर या 0.31% हिस्सेदारी बेची है। इसके साथ ही कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 3.07% से घटकर 2.76% हो गई।
कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी फंड ने 108.86 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये बैंक में 45,84,678 इक्विटी शेयर या 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)