शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान फोकस में रहेंगी।
Results on July 28: आज 28 जुलाई को Dr Reddy's Laboratories, Nestle India, SBI Life Insurance Company, Shree Cement, Jubilant FoodWorks, Vedanta, Bajaj Finserv, Punjab National Bank, Mahindra & Mahindra Financial Services, PNB Housing Finance, SBI Cards and Payment Services, TVS Motor Company, Shriram Transport Finance, Chalet Hotels, Equitas Small Finance Bank, CMS Info Systems, GHCL, AAVAS Financiers, Intellect Design Arena, Dr Lal PathLabs, Motilal Oswal Financial Services, Nippon Life India Asset Management, NIIT, NOCIL, RITES, Sona BLW Precision Forgings, TTK Prestige और Westlife Development आदि कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
होम टेक्सटाइल व्यवसाय के कमजोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस से वेलस्पन इंडिया वित्त वर्ष 23 के Q1 का मुनाफा 90.4% गिरकर 21.36 करोड़ रुपये रह गया। जबकि सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड आय 11.6% बढ़कर 1,957.3 रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 54.4% बढ़कर 167.4 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 21.5% बढ़कर 2,139.50 करोड़ रुपये रही।
एक्साइड इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी बेंगलुरु में मल्टी-गीगावाट ली-आयन बैटरी सेल (multi-gigawatt Li-ion battery cell) बनाने का कारखाना डालेगा।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने HTT-40 इंजन के लिए हनीवेल (Honeywell) के साथ 10 करोड़ डॉलर से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किये।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 118.3% बढ़कर 140.92 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 18.3% बढ़कर 571.67 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 26.2% बढ़कर 39.30 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 52.3% बढ़कर 828.86 करोड़ रुपये रही।
Home First Finance Company
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 46% बढ़कर 51 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 19.4% बढ़कर 169 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 65.86 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 314% बढ़कर 394.3 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में अच्छी टॉपलाइन और बढ़ी हुई ऑपरेटिंग इंकम के चलते कंपनी का मुनाफा 76.2% बढ़कर 225.75 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 41.8% बढ़कर 1,748.83 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)