Credit Cards

SWIGGY Vs ZOMATO: जानिए किसमें कितना है दम, कहां बनेगा पैसा

SWIGGY Vs ZOMATO: तो स्विगी का प्राइस टू सेल्स  7.5 गुना पर है। जबकि जोमैटो के लिए ये आंकड़ा 19 गुना है। स्विगी 653 शहरों में फूड डिलिवरी करती है। वहीं, ZOMATO 800 शेयरों में फूड डिलिवरी करती है। स्विगी के मासिक यूजर्स 2.07 करोड़ है। ZOMATO के मासिक यूजर्स की संख्या 1.4 करोड़ है

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 10:48 PM
Story continues below Advertisement
फूड डिलिवरी मार्केट शेयर के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्विगी का मार्केट शेयर 43 फीसदी और जोमैटो का 57 फीसदी है

SWIGGY Vs ZOMATO: कमजोर बाजार में स्विगी (SWIGGY) का स्वागत स्वैग से हुआ है। आज ये स्टॉक 390 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के बाद इश्यू प्राइस से ये शेयर करीब 15 फीसदी चढ़ा है। कंपनी मार्केट कैप 1 लाख करोड़ा रुपए के पार चला गया है। स्विगी की अच्छी लिस्टिंग हुई है। फूड डिलिवरी बिजनेस में अब दो खिलाड़ी होंगें। स्विग का मुकाबला जोमैटो से होगा। ब्रोकर्स इनमें से किसे चुन रहे हैं। आइए सबसे पहले इस पर डालते हैं एक नजर।

स्विगी पर ब्रोकरेज की क्या राय है?

स्विगी पर JM फाइनेंशियल बुलिश है। उसने इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ 470 रुपए के लक्ष्य की सिफारिश की है। ब्रोकरेज का कहना है कि अब फूड डिलिवरी बिजनेस में दो खिलाड़ी हो गए हैं। आगे तेज ग्रोथ की पूरी संभावनाएं है। JM फाइनेंशियल को स्विगी के मुकाबले जोमैटो ज्यादा पसंद है।

वहीं, स्विगी पर मैक्वायरी बियरिश है। उसने इस स्टॉक को अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 325 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY28E में EBIT ब्रेक इवेन की उम्मीद है।


जोमैटो पर ब्रोकरेज की राय

जोमैटो पर मॉर्गन स्टैनली बुलिश है। उसने स्टॉक को ओवर वेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 278 रुपए से बढ़ाकर 355 रुपए किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये स्टॉक 3 से 4 साल में दोगुना हो सकता है। रिटेल में क्विविक कॉमर्स का हिस्सा बढ़ रहा है। फूड सेगमेंट में बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बैलेंस सीट काफी मजबूत है। आगे लीडरशिप और बढ़ने की उम्मीद है। क्विविक कॉमर्स का वैल्युएशन 120 रुपए पर किया गया है।

जोमैटो पर मैक्वायरी की बियरिश राय है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए लक्ष्य 130 रुपए का दिया है। क्विविक कॉमर्स और फूड बिजनेस के फंडामेंटल पर दोबारा विचार करने की जरूरत।

Big Stock Picks : HDFC बैंक में 1840 रुपए का टारगेट मुमकिन, जानिए नवंबर में और किन शेयरों में होगी कमाई

स्विगी बनाम जोमैटो, किसमें कितना दम

प्राइस टू सेल्स पर नजर डालें तो स्विगी का प्राइस टू सेल्स  7.5 गुना पर है। जबकि जोमैटो के लिए ये आंकड़ा 19 गुना है। स्विगी 653 शहरों में फूड डिलिवरी करती है। वहीं, ZOMATO 800 शेयरों में फूड डिलिवरी करती है। स्विगी के मासिक यूजर्स 2.07 करोड़ है। ZOMATO के मासिक यूजर्स की संख्या 1.4 करोड़ है। स्विगी का मार्जिन 2.8 फीसदी है। वहीं, ZOMATO का मार्जिन -0.2 फीसदी पर है। स्विगी का औसत ऑर्डर वैल्यू 440 रुपए है। वहीं,जोमैटो की औसत ऑर्डर वैल्यू 436 रुपए हैं।

क्विक कॉमर्स ऑर्डर वैल्यू पर नजर डालें तो BLINKIT की ऑर्डर वैल्यू 663 और INSTAMART की 487 रुपए है। फूड डिलिवरी मार्केट शेयर के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्विगी का मार्केट शेयर 43 फीसदी और जोमैटो का 57 फीसदी है। वहीं, स्विगी का मार्केट कैप 98000 करोड़ रुपए और जोमैटो का मार्केट कैप 230000 करोड़ रुपए है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।