Get App

टाटा ग्रुप के 4 स्टॉक्स जिसमें है राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी, क्या आप भी खरीदेंगे?

पिछले 1 महीने में टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 4 प्रतिशत रिटर्न दिया जबकि निफ्टी और सेंसेक्स ने जीरो रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2022 पर 9:18 AM
टाटा ग्रुप के 4 स्टॉक्स जिसमें है राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी, क्या आप भी खरीदेंगे?
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के इन 4 शेयरों में से 2 शेयरों ने अल्फा रिटर्न दिया है

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala portfolio) को रिटेल निवेशक और बाजार पर्यवेक्षकों द्वारा बारीकी से देखा जाता है क्योंकि उन्हें इससे पता चलता है कि स्मार्ट पैसा किस दिशा में बढ़ रहा है। बिग बुल के पोर्टफोलियो में करीब तीन दर्जन लिस्टेड शेयर हैं। वहीं टाटा ग्रुप के शेयर हमेशा उनके पसंदीदा शेयरों में से एक रहे हैं। वर्तमान में, 'वॉरेन बफेट ऑफ इंडिया' ('Warren Buffett of India') के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा समूह के 4 प्रमुख शेयर हैं। ये स्टॉक Titan Company, Tata Motors, Tata Communications and Indian Hotels Company के रूप में हैं।

Rakesh Jhunjhunwala के portfolio में शामिल टाटा ग्रुप के 4 स्टॉक्स-

1] Titan Company: Q3FY22 के लिए टाइटन कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के पास Titan Company के 3,57,10,395 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी (total issued paid-up capital) का 4.02 प्रतिशत है। इसी तरह रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 95,40,575 शेयर या कंपनी में 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले एक महीने में Titan के शेयर ने अपने निवेशकों को अल्फा रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में सेंसेक्स और निफ्टी ने जीरो रिटर्न दिया है जबकि टाटा की इस कंपनी ने इस अवधि में 4 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

2] Tata Motors: अक्टूबर से दिसंबर 2021 के लिए टाटा मोटर्स के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,92,50,000 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का लगभग 1.18 प्रतिशत है। पिछले एक महीने में स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है क्योंकि इस अवधि में इसमें 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। वहीं प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 1.50 प्रतिशत और 1.25 प्रतिशत टूटे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें