Tata Motors: मार्च तिमाही में घाटा कम होने से शेयरों में 8% की तेजी, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक खरीदें, बेचें या होल्ड करें

टाटा मोटर्स के ऑपरेशनल आंकड़े कमजोर लेकिन मार्जिन और एबिटा का आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं

अपडेटेड May 13, 2022 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
JPMorgan ने Tata Motors पर ओवरवेट रेटिंग दी है और इसका टारगेट बढ़ाकर 525 रुपये तय किया है

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के नतीजों के बाद इसके शेयरों में शुक्रवार को अच्छी तेजी रही। कंपनी के शेयर सुबह 8% ऊपर 401 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। मार्च तिमाही में कंपनी का लॉस घटने की वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का घाटा 1033 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,605 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी की मार्जिन और एबिटा का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा। इसके अलावा दिग्गज ऑटो कंपनी के कर्ज में भी गिरावट नजर आई। ऐसे में अब निवेशकों को क्या करना चाहिए। जानिए एक्सपर्ट्स की राय।

Brokerages on TATA Motors

MS की Tata Motors पर राय


MS ने Tata Motors पर राय देते हुए स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 560 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि JLR का Q1 कमजोर संभव रहा है, लेकिन FY23 गाइडेंस से पॉजिटिव सरप्राइज मिला है। वहीं साल 2018 की तुलना में JLR, PVs और CVs में कंपनी की स्थिति बेहतर नजर आ रही है।

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Larsen & Toubro, Tata Motors, SBI और अन्य स्टॉक्स

JPMorgan की Tata Motors पर राय

JPMorgan ने Tata Motors पर राय व्यक्त करते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 525 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के फ्री कैश फ्लो में मजबूत रिकवरी देखने को मिल रही है। वहीं FY23 के लिए सॉलिड गाइडेंस देखने को मिला है। इसके आगे भी कंपनी कर्ज घटाने का सिलसिला जारी रखेगी।

CLSA की Tata Motors पर राय

CLSA ने Tata Motors पर राय देते हुए इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया है। उन्होंने इसकी रेटिंग को बिकवाली से अपग्रेड करके अंडरपरफॉर्म कर दिया है। उन्होंने इस स्टॉक का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है। टाटा मोटर्स का टारगेट 392 रुपये से बढ़ाकर 411 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का घरेलू बिजनेस मजबूत है लेकिन इसके साथ ही JLR की चुनौतियां बरकरार हैं। कंपनी को JLR के प्रदर्शन से निराशा हुई है। हालांकि मजबूत डिमांड से वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद भी है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 13, 2022 9:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।