टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने कमजोर नतीजे पेश किये। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में घाटा 4323 करोड़ से बढ़कर हुआ 5007 करोड़ रुपये हो गया। JLR के बढ़ते घाटे ने कंपनी की मुश्किलें बढ़ाई। इसके साथ ही कंपनी का EBIT MARGIN निगेटिव हुआ।
