चौथी तिमाही में TATA STEEL ने अच्छे नतीजे पेश किए। आय और मुनाफे में करीब 38 परसेंट का उछाल नजर आया। कंपनी के मुनाफे को बाजार अनुमानों से बेहतर बताया जा रहा है। कंपनी ने 51 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। बोर्ड ने 1 को 10 शेयरों में विभाजन को मंजूरी दी।