Credit Cards

TCS के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जानिये 8 दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर निवेश राय और उनके टारगेट

CS ने TCS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए उन्होंने 3275 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है

अपडेटेड Jul 11, 2022 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
GS ने TCS पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके लिए 3678 रुपये का लक्ष्य तय किया है

भारत की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services(TCS) के वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही (Q1) नतीजे अनुमान से कम रहे। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा साढ़े 4 परसेंट कमजोर रहा जबकि मार्जिन में करीब 2 परसेंट की कमी नजर आई। टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी का ATTRITION RATE भी बढ़कर 20 परसेंट के पास पहुंचा। हालांकि मैनेजमेंट ने कहा कि डिमांड की स्थिति मजबूत है।

BROKERAGES ON TCS

JP MORGAN की TCS पर राय


JP MORGAN ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2800 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

NOMURA की TCS पर राय

NOMURA ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर रिड्यूस रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 2910 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।

CITI की TCS पर राय

CITI ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3015 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

CS की TCS पर राय

CS ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 3275 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

GS की TCS पर राय

GS ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3678 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

KOTAK INSTL EQ की TCS पर राय

KOTAK INSTL EQ ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर ऐड रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 3400 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।

BERNSTEIN की TCS पर राय

BERNSTEIN ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर ऑउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3840 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

MS की TCS पर राय

MS ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 3900 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।