Credit Cards

Textile stocks : ट्रंप ने बांग्लादेश पर लगाया 35% टैरिफ, 8% तक भागे टेक्सटाइल शेयर

Textile stocks : अमेरिका के सिले-सिलाए कपड़ों के बाजार में वियतनाम की हिस्सेदारी 19 फीसदी है, जबकि बांग्लादेश की हिस्सेदारी 9 फीसदी तथा भारत की हिस्सेदारी 6 फीसदी है। बांग्लादेश पर अमेरिकी टैरिफ से टेक्सटाइल शेयरों में तेजी तेजी देखने को मिल रही है। गोकलदास एक्सपोर्ट करीब 8 फीसदी दौड़ा है

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
Textile stocks : अमेरिका के सिले-सिलाए कपड़ों के बाजार में वियतनाम की हिस्सेदारी 19 फीसदी है, जबकि बांग्लादेश की हिस्सेदारी 9 फीसदी तथा भारत की हिस्सेदारी 6 फीसदी है

Textile stocks : बाजार में लगातार सातवें दिन सुस्ती देखने को मिल रही है। निफ्टी बिल्कुल फ्लैट कारोबार करते हुए 25450 के ऊपर टिका हुआ है। हालांकि निफ्टी बैंक में 250 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की गिरावट है। फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। तीनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से एक फीसदी तक टूटे है। आज कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भी गिरे हैं। BSE और एंजेल वन वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं। लेकिन एनर्जी शेयरों में खरीदारी है। NHPC के शेयरों में तेजी दिख रही है।

बांग्लादेश पर अमेरिकी टैरिफ से टेक्सटाइल शेयरों में तेजी तेजी देखने को मिल रही है। इस खबर के चलते सुबह बजे आज इंट्राडे में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर 7.8 फीसदी बढ़कर 970 रुपये पर पहुंच गए, केपीआर मिल के शेयर फीसदी बढ़कर 1,181.3 रुपये पर पहुंच गए, वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर 7.4 फीसदी बढ़कर 535.75 रुपये पर पहुंच गए और वेलस्पन लिविंग के शेयर 2 फीसदी बढ़कर 145.65 रुपये पर पहुंच गए। इसके अलावा, आलोक इंडस्ट्रीज और रेमंड जैसे शेयरों ने भी शेयर बाजार में शानदार बढ़त दर्ज की है।

अमेरिका ने बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया


सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिका ने बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया है। बांग्लादेश पर टैक्स भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर के लिए पॉजिटिव होगा। भारत पर कम टैरिफ लगने की उम्मीद है। बांग्लादेश पर टैक्स के बाद टेक्सटाइल शेयर में मौका है। इन शेयरों में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली संभव है।

बताते चले कि अमेरिका के सिले-सिलाए कपड़ों के बाजार में वियतनाम की हिस्सेदारी 19 फीसदी है, जबकि बांग्लादेश की हिस्सेदारी 9 फीसदी तथा भारत की हिस्सेदारी 6 फीसदी है।

बांग्लादेश के लिए घोषित टैरिफ अप्रैल में घोषित 37 फीसदी की दर से थोड़ा कम किया गया है, लेकिन यह 10 फीसदी के बेस रेट से काफी ऊपर है। यह बात ध्यान में रहे कि 1 अगस्त को नए टैरिफ लागू होने तक बातचीत अभी भी संभव है।

 

 

PSU banks disinvestment : PSU बैंकों के विनिवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ी, सरकारी पैनल आज नियुक्त करेगा सलाहकार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।