सेबी के बड़े फैसले का दिखा असर, MCX को लगे पंख, एक्सपर्ट्स को इसमें मौजूदा लेवल से 65% तेजी की उम्मीद

HDFC Securities के तपन पटेल का कहना है कि नॉन एग्रो स्पेस का सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज MCX को FPIs की भागीदारी का सीध फायदा मिलेगा

अपडेटेड Jun 30, 2022 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
तमाम एनालिस्ट के औसत का टारगेट निकाले तो इस स्टॉक में वर्तमान लेवल से 37 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

गुरुवार यानी आज के कारोबारी सत्र में Multi Commodity Exchange (MCX) के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPIs) को कमोडिटी डेरिवेटिव में ट्रेड करने की मंजूरी दे दी है। इस खबर के चलते आज यह शेयर जोश में नजर आ रहा है।

बीएसई पर आज इसने अब तक के कारोबार में 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 1,324 रुपये का हाई छुआ। हालांकि उसके बाद यह जोश कुछ ठंडा होता नजर आया और फिलहाल अभी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1,291 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।

सेबी ने अपने बोर्ड मीटिंग के बाद कहा था कि अब FPIs को सभी नॉन एग्रीकल्चर कमोडिटी डेरिवेटिव और चुनिंदा नॉन-एग्रीकल्चरल बेंचमार्क इंडाइसेस में ट्रेडिंग करने की अनुमति होगी। शुरुआत में FPIs को कैश सेटल कॉन्ट्रैक्ट में ट्रेडिंग की अनुमति होगी।


सेबी का यह भी कहना है कि एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडेटिव डेरिवेटिव में FPIs के भाग लेने से मार्केट के विस्तार और लिक्विडिटी में बढ़ोतरी में सहायता मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्राइस डिस्कवरी में भी सहायता मिलेगी।

Ratnamani Metals के शेयरों में 15% की दमदार रैली, जानिए किस वजह से बढ़ी खरीदारी

बता दें कि सेबी ने Category III AIFs, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेस और म्यूचुअल फंडों जैसे संस्थागत निवेशकों को पहले ही एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव् में ट्रेड करने की अनुमति दे रखी है।सेबी के इस फैसले को लेकर बाजार जानकार भी खुश है।

HDFC Securities के तपन पटेल का कहना है कि नॉन एग्रो स्पेस का सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज MCX को FPIs की भागीदारी का सीध फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि एमसीएक्स दलाल स्ट्रीट के एनालिस्ट का सबसे पसंदीदा फाइनेंशियल सर्विसेस स्टॉक रहा है। हालांकि बाजार में आगे हालिया बिकवाली का असर इस स्टॉक पर भी देखने को मिला है। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 40 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि इस स्टॉक में खरीदारी का अच्छा मौका है।

तमाम एनालिस्ट के औसत का टारगेट निकाले तो इस स्टॉक में वर्तमान लेवल से 37 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि कुछ एनालिस्ट इस स्टॉक में वर्तमान स्तर से 65 फीसदी तक की तेजी की भी उम्मीद जता रहे है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।