पिछले हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 150 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-40% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

अगला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड रहने वाला है। बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे ऐसे ही स्टॉक पर दांव लगाएं जो बुनियादी तौर पर मजबूत नजर आ रहे हैं और जिनमें कम जोखिम है

अपडेटेड Apr 09, 2022 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि वीकली चार्ट पर निफ्टी ने डोजी पैटर्न जैसा कैंडल बना लिया है जो 17000 के स्तर से हाल में आई तेजी के बाद इसके थोड़ा सुस्ताने की और संकेत कर रहा है

उतार-चढ़ाव के बीच 8 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। एफआईआई यूएस फेड के कठोर मौद्रिक नीति के संकेत के बाद नेट सेलर रहें। इसके अलावा अमेरिका में बढ़ती बॉन्ड यील्ड और रूस पर बढ़ते प्रतिबंधों पर भी अपना असर दिखाया। हालांकि उम्मीद के अनुरुप ही आरबीआई पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी ना करने की निर्णय लिया गया। इससे बाजार को सपोर्ट मिला। इसके अलावा बीते हफ्ते HDFC twins के मर्जर की खबर ने भी बाजार को सपोर्ट किया।

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 170.49 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 59,447.18 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 113.9 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 17,784.35 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तों बीएसई पावर इंडेक्स 9 प्रतिशत, बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स 4.4 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स 4 प्रतिशत बढ़ा। वहीं बीएसई का इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 2 प्रतिशत फिसल गया।


बीएसई सेंसेक्स पर मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा बढ़त Hindustan Unilever में देखने को मिली। इसके बाद ITC, ICICI Bank और Asian Paints की मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी। वहीं दूसरी तरफ Infosys, Tata Consultancy Services और Reliance Industries की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6,337.53 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 4,161.54 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि पिछले हफ्ते बाजार सपाट बंद हुआ। बाजार का फोकस कॉर्पोरेट डेवलपमेंट्स और वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजों के मौसम पर लगा हुआ है। इस बीच बढ़ते ब्याज दरों से बढ़ी चिंता ने बाजार के मूड पर थोड़ा दबाव बनाया है। पिछले हफ्ते के दौरान HDFC और HDFC Bank के मर्जर की खबर काफी अहम खबर रही। हफ्ते दर हफ्ते आधार पर देखें तो स्म़ॉलकैप , कैपिटल गुड्स और मिडकैप सबसे बड़े गेनर रहें।

पिछले हफ्ते करीब 166 स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे रहे है जिनमें 10-40 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। उनमें Swan Energy, Shree Renuka Sugars, Suryoday Small Finance Bank, BLS International Services, OnMobile Global, Zuari Agro Chemicals, Railtel Corporation of India, Ramco System और Jaiprakash Associates के नाम शामिल है।

वहीं दूसरी तरफ Everest Industries, GRM Overseas, Future Retail, TeamLease Services, V-Mart Retail, AVT Natural Products और Expleo Solutions टॉप लूजरों में रहें।

अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

Samco Securities की Yesha Shah का कहना है कि अगले हफ्ते बाजार की नजर महंगाई के आंकड़ों और चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स की नजर अमेरिका और चाइना के महंगाई आंकड़ों पर रहेगी। वहीं घरेलू निवेशकों की नजर भारत के CPI आंकड़ों पर रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद से ज्यादा महंगाई आंकड़े बाजार में तत्काल रिएक्शन दिखा सकते हैं। भारतीय बाजार में आईटी कंपनियां सुर्खियों में रहेंगी क्योंकि अगले हफ्ते 2 दिग्गज आईटी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं । यह माना जा रहा है कि आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर सुस्ती देखने को मिल सकती है। डी स्ट्रीट की नजर आईटी कंपनियों के मार्जिन, रेवेन्यू गाइडेंस और एट्रिशन के नंबरों पर लगी रहेंगी।

अगला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड रहने वाला है। बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे ऐसे ही स्टॉक पर दांव लगाएं जो बुनियादी तौर पर मजबूत नजर आ रहे हैं और जिनमें कम जोखिम है।

उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में बाजार में दिखी मामूली बढ़त, मिडकैप और स्मॉलकैप ने किया आउटपरफॉर्म

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि वीकली चार्ट पर निफ्टी डोजी पैटर्न जैसा कैंडल बना लिया है। जो 17000 के स्तर से हाल में आई तेजी के बाद थोड़ा सुस्ताने की और संकेत कर रहा है। डेली मोमेंटम इंडिकेटर भी बाजार में थकावट के संकेत दे रहे हैं। ओवरऑल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि अगले कुछ हफ्तो में 17500-18000 के दायरे में शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 09, 2022 12:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।