Get App

छुट्टियों वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में बाजार 2% फिसला, आईटी और टेलिकॉम को लगा सबसे बड़ा झटका

गए हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,108.25 अंक यानी 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 308.65 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,475.7 के स्तर पर बंद हुआ.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2022 पर 12:42 PM
छुट्टियों वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में  बाजार 2% फिसला, आईटी और टेलिकॉम को लगा सबसे बड़ा झटका
अलग -अलग सेक्टर पर नजर डालें तो 13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई आईटी और टेलिकॉम इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

13 अप्रैल बुधवार को खत्म हुए छुट्टियों वाले सिर्फ 3 कारोबारी सत्रों के छोटे हफ्ते में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। पिछले हफ्ते कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था। महंगाई की ऊंची दर, बॉन्ड यील्ड में जारी बढ़त और रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता ने अब तक प्रगति के किसी संकेत के ना मिलने के चलते बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट हावी रहा। इसके चलते गए हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,108.25 अंक यानी 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 308.65 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,475.7 के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ। Bajaj Holdings & Investment, Vodafone Idea, Endurance Technologies, Aditya Birla Fashion & Retail और Union Bank of India मिडकैप इंडेक्स के टॉप लूजर में रहे थे। वहीं Oberoi Realty, Mahindra & Mahindra Financial Services, Hindustan Aeronautics, Aditya Birla Capital, NHPC में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

Kaynes Technology India ने आईपीओ के लिए सेबी में दी अर्जी, जानिए क्या है इसकी साइज और दूसरी अहम बातें

बीएसई लॉर्जकैप पर नजर डालें तो यह भी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। Pidilite Industries, Hindalco Industries, Interglobe Aviation, Tata Motors - DVR और Tata Motors लॉर्ज कैप के टॉप लूजर रहे थे। वहीं Adani Green Energy, One 97 Communications, Ambuja Cements और Adani Transmission में 5-23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें