13 अप्रैल बुधवार को खत्म हुए छुट्टियों वाले सिर्फ 3 कारोबारी सत्रों के छोटे हफ्ते में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। पिछले हफ्ते कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था। महंगाई की ऊंची दर, बॉन्ड यील्ड में जारी बढ़त और रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता ने अब तक प्रगति के किसी संकेत के ना मिलने के चलते बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट हावी रहा। इसके चलते गए हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,108.25 अंक यानी 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 308.65 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,475.7 के स्तर पर बंद हुआ।