बाजार में आज कंसोडिलेशन का मूड, जानें मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा के ट्रेडिंग आइडियाज

शिवांगी सारडा ने निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर खरीदारी की सलाह दी

अपडेटेड Jan 11, 2022 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा

बाजार में आज कंसोडिलेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 18000 के पार मजबूती से टिका है। वहीं बैंक निफ्टी 38500 के करीब दिख रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा हैं। शिवांगी ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले स्टॉक्स

HCL TECH, AU BANK, AB CAPITAL और TATA CHEM


वायदा बाजार में आज के FRESH SHORT रोल्स वाले स्टॉक्स

IDEA, GMR INFRA, SAIL और JSW STEEL

वायदा बाजार में आज के LONG UNWINDING रोल्स वाले स्टॉक्स

JSPL, IDFC, INDIA CEM और JK CEMENT

वायदा बाजार में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले स्टॉक्स

COFORGE, DELTA CORP, HDFC और JUB FOOD

शेयर बाजार का कमाई वाले खेल में सभी खिलाड़ियों ने 1 दिन में कमाया औसत रिटर्न, जानें आज कहां लगाया दांव

मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा की बाजार पर राय

मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज सुबह के सत्र में निफ्टी और बैंक निफ्टी में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला लेकिन फिर भी इसमें पॉजिटिव रुझान बना हुआ है इसलिए हमारी दोनों इंडेक्स पर गिरावट में खरीदारी की राय होगी।

निफ्टी पर खरीदारी की राय देते हुए उन्होंने कहा कि कि इसमें 18047 के स्तर पर 17900 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 18200 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर खरीदारी की सलाह देते हुए शिवांगी ने कहा कि 38367 के स्तर पर 38500 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए। साथ ही इसमें 38000 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा के आज ट्रेडिंग आइडियाज

TATA MOTORS JAN FUT : खरीदें- 507 रुपये, स्टॉपलॉस- 495 रुपये, लक्ष्य- 525 रुपये

OBEROI REALTY JAN FUT : खरीदें- 947 रुपये, स्टॉपलॉस- 925 रुपये, लक्ष्य- 975 रुपये

TATA CHEM JAN FUT : खरीदें- 973 रुपये, स्टॉपलॉस- 947 रुपये, लक्ष्य- 1000 रुपये

डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो वाले केमिकल स्टॉक में ब्रोकरेजेस को दिखती है और तेजी, जानें कितना रखा लक्ष्य

आज का सस्ता ऑप्शन : HCL TECH

शिवांगी ने आज के सस्ते ऑप्शन के रूप में आईटी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक को अपनी पसंद बताया। उन्होंने कहा कि एचसीएल टेक का जनवरी सीरीज का 1350 के स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन 38 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 48 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इस ट्रेड में 30 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस लगाना नहीं भूलना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2022 1:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।