इन दिनों शुगर शेयर अपने शेयर धारकों को शानदार रिटर्न देने के कारण चर्चा में हैं। आज के कारोबार में Dhampur sugar में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर करीब 40 फीसदी भागा है। इसी तरह Triveni Engineering में आज 4.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 महीने में यह शेयर 22.50 फीसदी भागा है। इसी तरह Dwarikesh sugar आज 6 फीसदी से ज्यादा भागा है। 1 महीने में इस शेयर में करीब 44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं Dalmia Bharat आज 5.50 फीसदी चढ़ा है। पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है।
स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि शुगर स्टॉक्स के लिए 2 कारण बूस्टर का काम कर रहें है । इसमें पहला है कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और दूसरा है भारत सरकार की एथेनॉल ब्लेंडिंग नीति। जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण भारत सरकार पेट्रोल -डीजल में एथेनॉल की ब्लेंडिंग 7-8 फीसदी से बढ़ाकर करीब 20 फीसदी करने पर फोकस कर रही है। हालांकि घरेलू स्तर पर एथेनॉल की सप्लाई इस मांग को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में शुगर मिलों का एथेनॉल ब्लेंडिंग का कारोबार इन दिनों हाई जोश में नजर आ रहा है।
इसके अलावा कमोडिटी की बढ़ती कीमतों की वजह से शुगर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में शुगर कंपनियां वर्तमान बाजार स्थितियों दोतरफा फायदा उठा रही है।
SMC Global Securities के सौरभ जैन का कहना है कि क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए भारत सरकार ने अपने एथेनॉल ब्लेंडिंग पॉलिसी का ऐलान किया है। जिसके चलते शुगर कंपनियों के लिए कमाई का एक और रास्ता खुला है। कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के बीच शुगर की कीमतें भी बढ़ी है और नियर टर्म में भी इनमें बढ़त जारी रहने की संभावना है। ऐसे में दलाल स्ट्रीट शुगर स्टॉक को लेकर काफी बुलिश है।
शुगर शेयरों में क्या हो रणनीति
शुगर शेयरों में क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए SMC Global के सौरभ जैन का कहना है कि इस समय निवेशकों को अच्छी क्वालिटी वाली बड़ी शुगर कंपनियों के स्टॉक पर नजर रखना चाहिए और ऐसी कंपनियों पर नजर रहनी चाहिए जिनका फोकस एथेनॉल प्रोडक्शन पर है। इस पैमाने पर देखें तो Balrampur Chini, Triveni Engineering और Dhampur Sugar काफी अच्छे नजर आ रहे है।