ये 5 स्टॉक्स पिछले 3 वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 30% से ज्यादा उछले, क्या इनमें से है कोई आपके पास?

यहां पर केवल उन कंपनियों के आंकड़े दिये गये हैं जिनकी मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से अधिक है

अपडेटेड Apr 22, 2022 पर 1:38 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर इन 5 शेयरों में H1FY20, H1FY21 और H1FY22 के दौरान लगातार 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी नजर आई है

नए वित्त वर्ष 2022-2023 का पहला महीना चल रहा है और बाजार कई अवसर दे रहा है। मनीकंट्रोल ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में से प्रत्येक की पहली छमाही के डेटा का अध्ययन किया है। इस अध्ययन में पाया कि बीएसई स्पेस के 5 शेयरों में पिछले तीन वित्तीय वर्षों में से प्रत्येक के पहले छह महीनों (H1FY20, H1FY21 और H1FY22) के दौरान लगातार 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इस अध्ययन में हमने केवल 1000 करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों पर विचार किया। (Data Source: ACE Equity)।

Bajaj Finance Ltd

वित्त वर्ष 2020 की पहली छमाही (H1FY20) में शेयर का भाव 34 प्रतिशत उछला। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही (H1FY21)में 46 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही (H1FY22)में में स्टॉक में 48 प्रतिशत की तेजी नजर आई। 20 अप्रैल, 2022 को शेयर 7032.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये अभी भी अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 8043.50 रुपये से 14 प्रतिशत नीचे है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 425759 करोड़ रुपये है।


SBI Life Insurance Company Ltd

वित्त वर्ष 2020 की पहली छमाही (H1FY20) में शेयर का भाव 46 प्रतिशत उछला। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही (H1FY21)में 30 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही (H1FY22)में में स्टॉक में 39 प्रतिशत की तेजी नजर आई। 20 अप्रैल, 2022 को शेयर 1127.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये अभी भी अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 1293 रुपये से 15 प्रतिशत नीचे है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 112747 करोड़ रुपये है।

आ गया HCL Tech का रिपोर्ट कार्ड, दिग्गजों से जानिये स्टॉक को करना है होल्ड या और खरीदना है अथवा अब बेच देने में है समझदारी

Trent Ltd

वित्त वर्ष 2020 की पहली छमाही (H1FY20) में शेयर का भाव 35 प्रतिशत उछला। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही (H1FY21)में 47 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही (H1FY22)में में स्टॉक में 35 प्रतिशत की तेजी नजर आई। 20 अप्रैल, 2022 को शेयर 1264.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये अभी भी अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 1347.10 रुपये से 7 प्रतिशत नीचे है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 44948 करोड़ रुपये है।

Dr. Lal Pathlabs Ltd

वित्त वर्ष 2020 की पहली छमाही (H1FY20) में शेयर का भाव 32 प्रतिशत उछला। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही (H1FY21)में 32 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही (H1FY22)में में स्टॉक में 41 प्रतिशत की तेजी नजर आई। 20 अप्रैल, 2022 को शेयर 4243 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये अभी भी अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 1347.10 रुपये से 55 प्रतिशत नीचे है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 22748 करोड़ रुपये है।

Vinati Organics Ltd

वित्त वर्ष 2020 की पहली छमाही (H1FY20) में शेयर का भाव 31 प्रतिशत उछला। वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही (H1FY21)में 68 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही (H1FY22)में में स्टॉक में 37 प्रतिशत की तेजी नजर आई। 20 अप्रैल, 2022 को शेयर 2179.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये अभी भी अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर 2274 रुपये से 4 प्रतिशत नीचे है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 22399 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।