Credit Cards

इस बैंक स्टॉक ने 5 दिनों में दिखाया 8% का उछाल, मोतीलाल ओसवाल को भी इस स्टॉक में दिख रहा 30% का अपसाइड

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बजट में सरकार द्वारा रोड और रोड से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस से बैंक के वाहन और होम लोन कारोबार में आगे अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

अपडेटेड Mar 11, 2022 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank पर जारी अपने एक नोट में कहा है कि बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है ।

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank की वर्चुअल मीटिंग अटेंड की थी। इस मीटिंग में बैंक के प्रबंधन ने इस बात पर बल दिया कि उनके लिए डिजिटल क्षमता बढ़ाने और बैंक के बिजनेस ग्रोथ पर फोकस करना अहम है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में AU Small Finance Bank का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा भागा है।

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अभी इस शेयर में औऱ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और यह शेयर 1550 रुपये का टार्गेट हासिल करता दिख सकता है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इस स्टॉक मे वर्तमान लेवल से 33 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank पर जारी अपने एक नोट में कहा है कि बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है । इसके साथ ही चुनौती भरे माहौल में भी इसकी एसेट क्वालिटी भी खराब नहीं हुई है।


यह भी पढ़े - ICICI Securities के 6 पसंदीदा स्पेशियलिटी केमिकल स्टॉक, जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई, आइए डालते है इनपर एक नजर

आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही आगे बैंक के कारोबार में शानदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है। बैंक का रिटेल डिपॉजिट मिक्स लगातार मजबूत हो रहा है। जिससे इसके मार्जिन को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक की कलेक्शन क्षमता 106 फीसदी के मजबूत स्तर पर है। बैंक के पास 3 अरब रुपये का आपातकालीन रिजर्व भी है जो इसको मजबूती देता है।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बजट में सरकार द्वारा रोड और रोड से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस से बैंक के वाहन और होम लोन कारोबार में आगे अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस नोट में आगे कहा गया है कि AU Small Finance Bank ने अपने कारोबार को 10 SBU में विभाजित कर लिया है। हर SBU का अपना कारोबारी ढ़ांचा और ग्रोथ रणनीति है। बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं में विस्तार पर फोकस कर रही है जिससे आगे इसके कारोबार में और तेजी आने की उम्मीद है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।