घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank की वर्चुअल मीटिंग अटेंड की थी। इस मीटिंग में बैंक के प्रबंधन ने इस बात पर बल दिया कि उनके लिए डिजिटल क्षमता बढ़ाने और बैंक के बिजनेस ग्रोथ पर फोकस करना अहम है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में AU Small Finance Bank का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा भागा है।
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अभी इस शेयर में औऱ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और यह शेयर 1550 रुपये का टार्गेट हासिल करता दिख सकता है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इस स्टॉक मे वर्तमान लेवल से 33 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank पर जारी अपने एक नोट में कहा है कि बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है । इसके साथ ही चुनौती भरे माहौल में भी इसकी एसेट क्वालिटी भी खराब नहीं हुई है।
आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही आगे बैंक के कारोबार में शानदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है। बैंक का रिटेल डिपॉजिट मिक्स लगातार मजबूत हो रहा है। जिससे इसके मार्जिन को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक की कलेक्शन क्षमता 106 फीसदी के मजबूत स्तर पर है। बैंक के पास 3 अरब रुपये का आपातकालीन रिजर्व भी है जो इसको मजबूती देता है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बजट में सरकार द्वारा रोड और रोड से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस से बैंक के वाहन और होम लोन कारोबार में आगे अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस नोट में आगे कहा गया है कि AU Small Finance Bank ने अपने कारोबार को 10 SBU में विभाजित कर लिया है। हर SBU का अपना कारोबारी ढ़ांचा और ग्रोथ रणनीति है। बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं में विस्तार पर फोकस कर रही है जिससे आगे इसके कारोबार में और तेजी आने की उम्मीद है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।