राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहा जाता था। उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों पर आम निवेशक भरोसा करते थे और इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) भी शामिल थी। हालांकि अगर पिछले छह महीने के रिकॉर्ड को देखें तो टाइटन में तेजी तो आई है लेकिन उससे भी ज्यादा तेजी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) में आई है।
