Get App

Titan से भी अधिक तेज बढ़ा यह ज्वैलर्स स्टॉक, 6 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी

राकेश झुनझुनवाला का जिस ज्वैलर्स स्टॉक पर सबसे अधिक भरोसा था, पिछले छह महीने में उस Titan से 50 गुने से भी अधिक इस कंपनी ने रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2022 पर 9:04 PM
Titan से भी अधिक तेज बढ़ा यह ज्वैलर्स स्टॉक, 6 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी
टाइटन के मुकाबले पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले छह महीने में अधिक तेजी से बढ़े हैं।

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहा जाता था। उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों पर आम निवेशक भरोसा करते थे और इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) भी शामिल थी। हालांकि अगर पिछले छह महीने के रिकॉर्ड को देखें तो टाइटन में तेजी तो आई है लेकिन उससे भी ज्यादा तेजी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) में आई है।

टाइटन के मुकाबले पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले छह महीने में अधिक तेजी से बढ़े हैं। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की टाइटन में 3.98 फीसदी हिस्सेदारी थी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी। राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Stock Tips: इन फाइनेंशियल स्टॉक्स में लगाएं पैसे, 29% तक बढ़ जाएगी पूंजी

PC Jeweller में निवेश बढ़ा तीन गुना से अधिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें