टाटा ग्रुप की Tata Chemicals एक मिडकैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 24,660 करोड़ रुपये है। यह नमक (सॉल्ट) बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके साथ ही यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सोडा एश उत्पादक और दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी कंपनी सोडियम बाईकार्बोनेट बनाने वाली कंपनी है। Tata Chemicals के 2 डिविजन है। इनमें से पहला है बेसिक केमिस्ट्री और दूसरा स्पेशियलिटी केमिस्ट्री।
दुनिया के तमाम बड़े बॉन्ड जो ग्लास, डिटर्जेंट, दवा, बिस्कुट बनाना, बेकरी तथा दूसरे कारोबार में है वह टाटा केमिकल के बेसिक केमिस्ट्री प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है जबकि कंपनी के स्पेशियलिटी केमिस्ट्री प्रोडक्ट्स परफॉर्मेस मटेरियल, न्यूट्रशन साइंस और एग्री साइंस में इस्तेमाल होते है।
इस स्टॉक ने 18 अक्टूबर 2021 को अपना 1,158.00 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था जबकि 27 मई 2021 को 690.30 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ था। वर्तमान में यह 967.30 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जो इसके 52 वीक हाई से 16.46 फीसदी नीचे है। यह स्टॉक अपने 5-day, 100-day, और 200-day मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आ रहा है लेकिन 20-day और 50-day मूविंग एवरेज के नीचे नजर आ रहा है।
पिछले 5 कारोबारी दिनों से यह स्टॉक गिरावट के दौर में है। इस अवधि में यह शेयर 1.08 फीसदी गिरा है। हालांकि पिछले 1 महीने के दौरान यह शेयर 3.25 फीसदी भागा है। पिछले 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 7.38 फीसदी चढ़ा है जबकि साल 2022 में अब तक इस शेयर में 5.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी का कहना है कि उम्मीद है कि आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखनेको मिलेगी। कंपनी सोडा एश सॉल्ट और सोडियम बायोकॉर्बन उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है। उम्मीद है कि आगे अगले 2 सालों में कंपनी के आय में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी को देश में हो रही इकोनॉमी रिकवरी और अपनी उत्पादन क्षमता में विस्तार का फायदा मिलेगा। कंपनी का फोकस लागत घटाने पर है जिससे आगे इसके मार्जिन पर मजबूती आएगी। वर्तमान में यह स्टॉक वित्त वर्ष 2022 के अर्निंग के 9.6 गुना पर कारोबार कर रहा है जबकि वित्त वर्ष 2023 के अनुमानित अर्निंग के 7.4 गुना पर ट्रेड कर रहा है। जिसको देखते हुए आनंदराठी ने TATACHEM को BUY रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,170 रुपये का टारगेट दिया है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।