Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

11 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2298.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 729.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 7:54 AM
Story continues below Advertisement
12 अगस्त को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं

11 अगस्त के कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखने को देखने को मिली। बाजार कल 4 महीनें के हाई पर बंद हुआ था। जुलाई में अमेरिका में महंगाई घटने की खबर से बाजार में जोश देखने को मिला था। लेकिन समग्र नजरिए से देखे तो बाजार रेंजबाउंड ही रहा था। सेंसेक्स कल 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के साथ हायर लेवल पर एक छोटा कैंडल बनता दिखा। ये पैटर्न बाजार में रेंजबाउंड एक्शन के साथ बाजार में तेजी कायम रहने के संकेत हैं। हालांकि निफ्टी इस समय काफी बढ़ चुका है लेकिन अभी भी इसमें ऊपरी स्तरों से गिरावट के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है और निफ्टी में शॉर्ट टर्म में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।

निफ्टी नियर-टर्म में 17800-17900 के स्तर तक जा सकता है। लेकिन ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव आने का भी संकेत बना हुआ है। ऐसे में नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17550 के आसपास सपोर्ट होगा।


जानिए जुलाई में सौरभ मुखर्जी, समीर अरोड़ा और दूसरे PMS फंड मैनजर के फंड का रिटर्न कैसा रहा

कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। Nifty मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। कल वोलैटिलिटी में भी कुछ कमी आती दिखी थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 6.29 की गिरावट के साथ 18.36 के स्तर पर आते दिखा था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17621 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17583 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17708 फिर 17757 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38708 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38537 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38992 फिर 39103 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 23.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 15.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17700 की स्ट्राइक पर 13.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18300 पर भी 2.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17400 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

16500 की स्ट्राइक पर 23.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 23.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 23.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 9.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 6.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16600 पर 3.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17300 और फिर 18,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, HDFC Bank, HDFC, GAIL India और Kotak Mahindra Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

11 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2298.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 729.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

12 अगस्त को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

69 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 69 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Jubilant Foodworks, Gujarat Gas, Bank Nifty,Bata India और Chambal Fertilisers के नाम शामिल हैं।

25 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Aarti Industries, NTPC, Coromandel International, Hindalco Industries और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं।

28 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें IRCTC, GAIL India, Tata Consumer Products, GNFC और Ashok Leyland के नाम शामिल हैं।

74 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Mahanagar Gas, Eicher Motors, Coal India, IDFC First Bank और Cummins India के नाम शामिल हैं।

आज आने वाले नतीजे

ONGC, Life Insurance Corporation of India, Hero MotoCorp, Grasim Industries, Divis Labs, Zee Entertainment Enterprises, Aegis Logistics, Ahluwalia Contracts, Apollo Tyres, Astral, Bajaj Electricals, Bajaj Healthcare, Bajaj Hindusthan Sugar, Balaji Amines, Bharat Dynamics, Campus Activewear, Dilip Buildcon, Dhani Services, Finolex Cables, Godrej Industries, Hindustan Aeronautics, Indiabulls Real Estate, India Cements, Kolte-Patil Developers, Muthoot Finance, Info Edge India, Power Finance Corporation, SJVN, Sun TV Network, Supriya Lifescience, Timken India, Varroc Engineering, Voltamp Transformers और Wockhardt के नतीजे आज यानी 12 अगस्त को आएंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।