Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
1 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,320.61करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 822.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की
17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17300 पर भी 4.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17500 पर 4.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं
अच्छे ग्लोबल संकेतों और वापस लौटी विदेशी निवेशकों की खरीदारी के दम पर कल (1 अगस्त 2022) के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कल बाजार तीन महीनें के हाई पर बंद हुआ था। बाजार लगातार 4 दिनों के की रैली के बीच कल भी बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा। सेंसेक्स कल 545 अंकों की बढ़त के साथ 58115 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 182 अंकों की बढ़त के साथ 17340 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन हायर हाई हायर लो फार्मेशन बनाया था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल बढ़त के साथ खुलने को बाद डेली चार्ट पर स्मॉल लोअर शैडो के साथ एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा। टेक्निकली मार्केट का ये फॉर्मेशन बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। हालांकि निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में काफी भाग चुका है। फिर भी अभी ऊपरी स्तरों से किसी दबाव के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।
नागराज शेट्टी की राय है कि अब 17400-17500 के आसपास निफ्टी में थोड़ा कंसोलीडेशन या इंट्राडे वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। लेकिन इसके बाद नियर टर्म में बाजार में फिर तेजी देखने को मिलेगी। निफ्टी नियर टर्म में हमें 17800 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, इसके लिए 17150 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।
कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 1.7 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17211 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17082 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17413फिर 17485 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37560 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37218 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38093 फिर 38282 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 21.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 14.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 14.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
18000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 3.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17100 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16500 की स्ट्राइक पर 26.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 20.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 20.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17300 पर भी 4.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17500 पर 4.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16200की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16300 और फिर 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, Power Grid Corporation of India, ICICI Lombard General Insurance, HDFC Bank और Atul के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
1 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,320.61करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 822.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
2 अगस्त को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
99 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 99 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Chambal Fertilizers, Bosch, Bank Nifty, Abbott India और Syngene International के नाम शामिल हैं।
11 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bank of Baroda, IndusInd Bank, United Breweries, Grasim Industries और Nestle India के नाम शामिल हैं।
26 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Voltas, Indian Oil Corporation,Firstsource Solutions, MCX India और Escorts के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Gujarat Gas, Punjab National Bank, Nippon Life India, Hindalco Industries और Cholamandalam Investment के नाम शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर
आज ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत नहीं हैं। एशिया पर दबाव है। SGX NIFTY 0.25 फीसदी नीचे दिख रहा है। US फ्यूचर्स पर भी प्रेशर है। मंदी की आशंका से अमेरिकी बाजार कल हल्की गिरावट पर बंद हुए थे।
क्रूड में नरमी, सोना की चमक बढ़ी
क्रूड कीमतों में नरमी से आज ONGC, OIL और HOEC जैसे शेयर फोकस में रहेंगे। ब्रेंट 100 डॉलर के नीचे आ गया है। चीन और यूरोप के कमजोर मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े से डिमांड घटने की आशंका है। लेकिन डॉलर में कमजोरी से सोने की चमक बढ़ी है। गोल्ड एक महीने के हाई के करीब पहुंच गया है।
5G नीलामी में मिले 1.50 लाख करोड़ रुपए
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी उम्मीद से ज्यादा कामयाब रही है। इससे सरकार को डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई है। रिलायंस जियो ने सभी 22 सर्किल में स्पेक्ट्रम खरीदा है। टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि अक्टूबर तक 5G सर्विस शुरू हो जाएगी।
Q1 में ITC के अच्छे नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
ITC ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 4169 करोड़ रुपए हुआ है। सिगरेट सेग्मेंट से रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़ा है। होटल में कमाई तीन गुना हो गई है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे हैं।
ZOMATO का घाटा घटा
पहली तिमाही में ZOMATO के नतीजे बेहतर रहे हैं। घाटा 360 करोड़ से घटकर 186 करोड़ रुपये पर आ गया है। मैनेजमेंट ने कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग का भी एलान किया है। अब हर सेग्मेंट का अलग CEO होगा। कंपनी का नाम भी बदलकर ETERNALकर दिया जाएगा।
जुलाई में खूब बिके टू-व्हीलर्स
जुलाई में आयशर की रॉयल एनफील्ड सेल्स अनुमान से अच्छी रही है। जुलाई में आयशर की रॉयल एनफील्ड सेल्स में 26 फीसदी की ग्रोथ रही है। वहीं TVS मोटर्स ने करीब 14 फीसदी ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे हैं। लेकिन हीरो मोटो की बिक्री में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है।
2 अगस्त यानी आज आने वाले नतीजे
Bosch, Indus Towers, Siemens, Adani Green Energy, Bank of India, Voltas, Brigade Enterprises, Deepak Nitrite, Dhanuka Agritech, Dodla Dairy, Gateway Distriparks, Gati, Godrej Properties, Gravita India, JM Financial, Jubilant Pharmova, Lemon Tree Hotels, MOIL, Paradeep Phosphates, RPG Life Sciences, Schneider Electric Infrastructure, Shyam Metalics and Energy, Thermax, Tube Investments of India और Vaibhav Global के नतीजे आज आने वाले हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)