Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
26 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1548.29 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 999.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की
27 जुलाई को NSE पर दो स्टॉक -Delta Corp और Indiabulls Housing Finance-F&O बैन में है।
यूएस फेड की बैठक के नतीजों के पहले बाजार कल लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था। 26 मई को सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 55268 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 147 अंकगिरकर 16483.80 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल बाजार में अधिकांश सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल बनाया था। ये इस बात का संकेत है कि डाउन साइड मोमेंटम ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है। पोल में बदलाव के नियमों के मुताबिक निफ्टी ने 16800 अहम ओवरहेड रजिस्टेंस के करीब अपना डाउनवर्ड करेक्शन शुरू कर दिया है। 16800 का ये वैल्यू एरिया पहले भी ब्रेकआउट के दौरान शॉर्प रिवर्सल के तौर पर दिखा था।
नागराज शेट्टी का मानना है कि निफ्टी के लिए अब नीचे की तरफ 16250 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। ये अगले कुछ कारोबारी सत्रों में सही साबित होता दिख सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 16570 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है।
कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। Nifty मिड कैप इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16419और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16355 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16592 फिर 16701 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36263 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36118 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36625 फिर 36841 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 1.08 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16700 पर सबसे ज्यादा 73.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16600 की स्ट्राइक पर 64.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16600 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 31.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 27.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 64.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 50.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16400 की स्ट्राइक पर 46.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 8.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15900 पर भी 1.98 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16400 पर 1.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16700 और फिर 16300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें HDFC Life Insurance, Siemens, GMR Infrastructure, Crompton Greaves Consumer Electricals और SBI Life Insurance के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
26 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1548.29 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 999.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
27 जुलाई को NSE पर दो स्टॉक -Delta Corp और Indiabulls Housing Finance-F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
12 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 12 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Delta Corp, SBI Card, Escorts, Ramco Cements और Coal India के नाम शामिल हैं।
101 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Nifty Financial, Max Financial Services, Mahanagar Gas, Aarti Industries और Coromandel International के नाम शामिल हैं।
54 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Vodafone Idea, Dixon Technologies, NTPC, Infosys और Cholamandalam Investment के नाम शामिल हैं।
31 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें NBCC, Crompton Greaves Consumer Electricals, JK Cement, Hindustan Copper और ABB India के नाम शामिल हैं।
आज (27 जुलाई) आने वाले नतीजे
Maruti Suzuki India, Tata Motors, Bajaj Finance, Biocon, Colgate-Palmolive, Aarti Drugs, CG Power and Industrial Solutions, Clean Science and Technology, Coromandel International, Dixon Technologies, EIH, Fino Payments Bank, Home First Finance Company India, JK Lakshmi Cement, Latent View Analytics, Laurus Labs, Novartis India, Poonawalla Fincorp, Schaeffler India, TeamLease Services, United Breweries, VIP Industries, और Welspun India के नतीजे आज आएंगे।
फेड का फैसला आज, ग्लोबल संकेत मिलेजुले
ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। लेकिन US FUTURES चौथाई फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे।
L&T के अच्छे नतीजे, मुनाफा 45% बढ़ा
L&T ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 1702 करोड़ पर पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3 लाख 63 हजार करोड़ रुपये पहुंच गई है।
दोगुना हुआ टाटा पावर का मुनाफा
टाटा पावर का मुनाफा पहली तिमाही में दोगुना होकर 795 करोड़ रुपये हो गया है। PROFIT में भी 43 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। लेकिन मार्जिन पर तगड़ा दबाव दिखा है। वहीं USL के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कच्चे माल की लागत बढ़ने से मार्जिन में कमी आई है।
आज आएंगे मारुति, टाटा मोटर्स के नतीजे
आज मारुति के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा करीब 4 गुना बढ़ सकता है। वॉल्यूम में भी सुधार मुमकिन है। उधर टाटा मोटर्स के घाटे में भारी कमी आ सकती है। ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है।
5G नीलामी को बढ़िया रिस्पॉन्स !
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कंपनियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई है। ऑक्शन के 4 राउंड पूरे हो गए हैं। इसमें 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये की बोलियां लगी हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)