Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39855 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 39501 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40414 फिर 40620 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
8 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2913.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 212.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की
8 सितंबर यानी कल के कारोबारमें 5 दिनों के कंसोलीडेशन के बाद 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। एफआईआई की तरफ से लौटी खरीदारी, कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट और वोलैटिलिटी में कमी से बाजार को सपोर्ट मिला। बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों से मार्केट सेंटीमेंट के बूस्ट मिला।
सेंसेक्स कल 659 अंक गिरकर 59688 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 174 अंक गिरकर 17799 के स्तर पर बंद हुआ था जो पांच दिनों के कंसोलीडेशन रेंज से ऊपर था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले 12 दिनों से बन रहे 17400 – 17777 के कंसोलीडेशन रेंज से एक ब्रेक आउट दिया है। ये शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए निफ्टी के लिए पॉजिटिव संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (relative strength index)भी ऊपर की तरफ रुख किए हुए है और 60 के स्तर के ऊपर बना हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए गति पकड़ता दिख रहा है।
विज्ञान सावंत का मानना है कि निफ्टी के लिए 18000 (swing high)पर पहला रजिस्टेंस है। उसके बाद 18150 (key resistance) पर दूसरा बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17651 (20 days SMA)पर पहला सपोर्ट और उसके बाद 17380 (gap support)पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है। ऐसे में ओवरऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेट-अप से संकेत मिलता है कि निफ्ची आने वाले दिनों में 18150 का स्तर छूने के लिए तैयार है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17724 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17650 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17840 फिर 17882 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39855 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 39501 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40414 फिर 40620 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 23.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 19.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 19000 की स्ट्राइक पर 17.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
18,000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 76700 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17600 और फिर 17400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 40.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो सितंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 31.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 27.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 1.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16200 पर 95150 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 और फिर 16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Power Grid Corporation of India, Britannia Industries, Voltas, Bajaj Auto और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
8 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2913.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 212.61 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
9 सितंबर को NSE पर सिर्फ Delta Corp F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
57 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Astral, Shree Cements, Indian Oil Corporation, GNFC और Bank Nifty के नाम शामिल हैं।
25 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Coal India, Crompton Greaves Consumer Electrical, NTPC, M&M Financial Services और SBI Life Insurance Company के नाम शामिल हैं।
57 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Inter Globe Aviation, Persistent Systems, ICICI Lombard General Insurance, Federal Bank और Bajaj Auto के नाम शामिल हैं।
57 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Container Corporation of India, Apollo Tyres, Mahindra & Mahindra, Aditya Birla Fashion & Retail और Tech Mahindra के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)