Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

20 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1217.12 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2093.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2022 पर 7:34 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15233और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15117 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15425 फिर 15499 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

कल यानी 20 जून 2022 के कारोबार में बाजार पॉजिटिव जोन में आता दिखा था। BSE Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। एफएमसीजी, आईटी और एचडीएफसी ट्विन्स से बाजार को सहारा मिला था। यूरोपीयन बाजारों में आई रैली के बाद दलाल स्ट्रीट भी जोश में आता नजर आया था।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के ओवरशोल्ड जोन में पहुंचने को बाद काल बाजार में एक राहत की रैली आती दिखी। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स निफ्टी लगभग 7 फीसदी टूट चुके थे। कल के कारोबार में Sensex 237 अंकों की बढ़त के साथ 51598 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 57 अंकों की बढ़त के साथ 15,350 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था।

कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट का मूड ठीक नहीं था। निफ्टी मिडकैप कल 2.3 फीसदी और स्मॉल कैप 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल मार्केट ब्रेड्थ भी निगेटिव थी। एनएसई पर हर बढ़ने वाले 1 शेयर पर करीब गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।

एचडीएफसी सिक्टोरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर माइनर अपर और लॉन्ग लोअर शैडो के साथ कल एक पॉजिटिव कैंडल बनता दिखा। टेक्निकली ये एक डोजी टाइप कैंडल पैटर्न होता है। ये बाजार में किसी संभावित उछाल का संकेत है। हालांकि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड वोलेटाइस बना हुआ है।अगर निफ्टी 15,500 के स्तर के ऊपर मजबूती दिखाता है तो बाजार में और तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए 15,200 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें