कल यानी 20 जून 2022 के कारोबार में बाजार पॉजिटिव जोन में आता दिखा था। BSE Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। एफएमसीजी, आईटी और एचडीएफसी ट्विन्स से बाजार को सहारा मिला था। यूरोपीयन बाजारों में आई रैली के बाद दलाल स्ट्रीट भी जोश में आता नजर आया था।