Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव दिख रहा है। निफ्टी के ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से बाजार में वर्तमाम स्तरों से या 17000 के स्तर के आसपास से एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2022 पर 7:19 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव दिख रहा है। निफ्टी के ओवर ऑल चार्ट पैटर्न से बाजार में वर्तमाम स्तरों से या 17000 के स्तर के आसपास से एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है। किसी रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि और अपसाइड बाउंस की मजबूती से बाजार के लिए ऊपर जानें के रास्ते खुलते नजर आ सकते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं। Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,082 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,990 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,252 फिर 17,330 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

18 अप्रैल को टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में आई भारी बिकवाली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। कल के कारोबार में लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के उम्मीद से कमजोर Q4 नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंट को जोर का झटका दिया। इसके अलावा यूक्रेन का युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, US dollar index का 100 से ऊपर जाना कुछ और कारण रहे जिसके चलते बाजार में बिकवाली आती दिखी।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स कल 2.01 फीसदी यानी 1,172.19 अंकों की गिरावट के साथ 57,166.74 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी टाइप का कैंडल बनाया जो बुल्स और बीयर्स में अनिर्णायक लड़ाई की ओर संकेत कर रहा है।

Paytm के अच्छे दिन आएंगे! सिटीग्रुप ने Buy रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, जानिए क्या है टारगेट

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शोयरों की भी पिटाई हुई थी। कल निफ्टी मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें