18 अप्रैल को टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में आई भारी बिकवाली के चलते बेंचमार्क इंडेक्स करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। कल के कारोबार में लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के उम्मीद से कमजोर Q4 नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंट को जोर का झटका दिया। इसके अलावा यूक्रेन का युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, US dollar index का 100 से ऊपर जाना कुछ और कारण रहे जिसके चलते बाजार में बिकवाली आती दिखी।